कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी की दो टूक, जिन्हें डर लगता है वो भाग जाओ

कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी की दो टूक, जिन्हें डर लगता है वो भाग जाओ
हाईलाइट
  • पार्टी छोड़ने वालों पर बरसे राहुल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन नेताओं पर बड़ा निशाना साधा है जो पार्टी बदलकर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जिन्हें डर है वो बीजेपी जाएं। निडर लोगों के लिए कांग्रेस के दरवाजे खुले हैं। ये बात राहुल गांधी ने एक वर्चुअल बैठक में कही। जिसमें उनके साथ सोशल मीडिया कार्यकर्ता जुड़े थे। 
 

इस बैठक में राहुल गांधी ने कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा सिंधिया को डर था कि बीजेपी उनका महल ले जाएगी इसलिए वो बीजेपी में चले गए।
 

आपको बता दें सिंधिया के अलवा जितिन प्रसाद, रीता बहुगुणा जोशी, हेमंत बिस्वा शर्मा, जगदंबिका पाल जैसे नेता कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 
 

 

 

Created On :   16 July 2021 10:46 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story