विश्वनाथ पाल का बैठक पर बयान: बसपा की अहम बैठक में आकाश आनंद की गैरमौजूदगी पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान आया सामने, कहा- 'बहन जी से माफी मांग ली है..'

- बसपा की हुई थी लखनऊ में अहम बैठक
- आकाश आनंद नहीं थे उस बैठक का हिस्सा
- बसपा अध्यक्ष ने बताया कि माफी मांग ली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की तरफ से बुधवार को लखनऊ में एक अहम बैठक रखी गई थी। उस बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में कई सारे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी को मजबूत करने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस बैठक के बाद ही विश्वनाथ पाल का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि हर बूथ और सेक्टर पर 'भाईचारा कमेटी' बनाकर सर्वसमाज को जोड़ते हुए सत्ता में वापसी कर रही है।
मायावती ने क्या दिए निर्देश?
मायावती ने निर्देश दिए हैं कि, बूथ और सेक्टर स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए। ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, एससी, एसटी, ओबीसी के अलावा हर धर्म के समाज को एकजुट करके साल 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के संकल्प के साथ ही काम होगा।
आकाश आनंद ने क्या कहा?
इस बैठक के बाद ही सबसे ज्यादा जिसपर चर्चा हुई है वो है, आकाश आनंद का मौजूद ना होना। इसको लेकर ही प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि आकाश आनंद की तरफ से माफी मांग ली गई है। उन्होंने कहा है कि, जो भी गलती की है उसके लिए वो क्षमाप्रार्थी हैं और वो पार्टी में फिर से काम करना चाहते हैं। मायावती की तरफ से भी उनको माफी दे दी गई है और पार्टी में काम करने का भी मौका दे दिया गया है। लेकिन उनको कौन सा पद मिलेगा ये अभी तय नहीं हुआ है।
बीजेपी पर साधा निशाना
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो लोग कभी बाबा साहब अंबेडकर को विद्यालय में बैठने से, पानी पीने से रोकते थे आज वही सब लोग उनकी जयंति मना रहे हैं। जो कि सिर्फ दिखावा है। बसपा ही बाबा साहब के विचारों की सच्ची अनुयायी है और उस ही विचारधारा को लेकर पार्टी आगे बढ़ रही है।
Created On :   16 April 2025 5:53 PM IST