Morena Hospital fire incident: मुरैना में बड़ा हादसा, जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, ऑक्सीजन मास्क निकलने से एक मरीज की मौत

- मुरैना जिला अस्पताल में लगी आग
- हादसे के समय अस्पताल में मौजूद थे 200 लोग
- अपनी ड्रिप खुद निकालकर भागे मरीज
डिजिटल डेस्क, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां के जिला अस्पताल की पुरानी इमारत के मुख्य ओटी, बर्न यूनिट और सर्जिकल बार्ड में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अटेंडर अपने मरीज को लेकर बाहर की तरफ भागे। इसी जल्दबाजी में एक मरीज का ऑक्सीजन मास्क निकल गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। आग लगने के वक्त अस्पताल में करीब 200 मरीज होने की बात सामने आई है।
ड्रिप निकालकर बाहर भागे मरीज
आग लगने के बाद चारों तरफ धुंआ फैलने लगा, जिसके बाद सर्जिकल बार्ड व अन्य बार्ड से मरीजों को बाहर निकाला गया। इनमें से कुछ मरीज तो खुद ड्रिप निकालकर बाहर निकलते देखे गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची लेकिन वह वाहन अंदर नहीं जा पाया। हालांकि कर्मचारियों ने तुरंत एक्शन दिखाते हुए आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिस फायर सेफ्टी सिस्टम को वहां लगाया गया था, उसने काम ही नहीं किया। फायर सिस्टम की पाइपलाइन की न तो उस समय सीटी बजी और न ही सायरन।
आग की वजह शॉर्ट सर्किट
आग लगने की वजह के बारे में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ। वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही एसडीएम भूपेंद्र सिंह और CSP दीपाली चंदोरिया भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति का नाम वीरेंद्र करेड़ा उम्र 50 साल है। बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाम को अचानक आग लगने पर परिजन वीरेंद्र को अस्पताल से बाहर ले आए। लेकिन अफरा-तफरी के माहौल के बीच उनका ऑक्सीजन मास्क निकल गया। आधे घंटे बाद जब डॉक्टरों ने चेकअप किया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Created On :   17 April 2025 1:26 AM IST