CBI की रेड: AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर सुबह-सुबह CBI की छापेमारी, पार्टी नेताओं ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला?

AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर सुबह-सुबह CBI की छापेमारी, पार्टी नेताओं ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप, जानें क्या है मामला?
  • दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड
  • फॉरेन कॉनट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट से जुड़ा है मामला
  • आप ने साधा बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर केंद्रीय एजेंसी सीबआई ने छापा मारा है। यह रेड गुरुवार (17 अप्रैल) सुबह मारी गई। CBI ने यह एक्शन फॉरेन कॉनट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट के एक मामले में लिया गया है। इसको लेकर AAP नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। नेताओं ने आरोप लगाया है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के ठीक बाद यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि हम भाजपा की धमकियों से नहीं डरेंगे।

आतिशी ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में “आप” ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों में भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

संजय सिंह का बीजेपी पर आरोप

संजय सिंह ने कहा कि BJP का गंदा खेल फिर शुरू गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI का पहुंची है। मोदी सरकार ने AAP को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उनको चैन नही। गुजरात में BJP की हालत पतली है जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया उनको धमकाने के लिए CBI भेज दी।

'हाल ही में बनाया गया गुजरात का प्रभारी'

आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के गुजरात सहप्रभारी दुर्गेश पाठक जी के यहां सीबीआई की रेड चल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें गुजरात का प्रभारी बनाया गया है और तुरंत बीजेपी सरकार की ये बौखलाहट बता रही है कि बीजेपी डर रही है। बीजेपी को पता है कि दिल्ली का जवाब उन्हें गुजरात में मिलेगा।

Created On :   17 April 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story