रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान: क्या रॉबर्ट वाड्रा करेंगे राजनीति में एंट्री? कारोबारी के इस बयान से हो गया साफ, देखें क्या कहा?

क्या रॉबर्ट वाड्रा करेंगे राजनीति में एंट्री? कारोबारी के इस बयान से हो गया साफ, देखें क्या कहा?
  • राजनीतिक एंट्री को लेकर रॉबर्ट वाड्रा का बयान
  • कहा- राजनीति में जरूर आऊंगा
  • बीजेपी को भी घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी राजनीतिक एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप राजनीति में आएंगे? तब उन्होंने कहा 'जरूर आऊंगा'। अगर लोग चाहते हैं तो मैं आऊंगा। कारोबारी ने यह भी कहा कि ईडी की पूछताछ तो चलती रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह लोगों के लिए आवाज उठाते हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को भी जमकर घेरा है। रॉबर्ट वाड्रा का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ईडी उनसे लैंड डील से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगातार लंबी पूछताछ कर रही है। गुरुवार (17 अप्रैल) को पूछताछ का तीसरा दिन है।

'मैं राजनीति में जरूर आऊंगा'

राजनीति में शामिल होने के सवाल पर व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जरूर आऊंगा। अगर लोग चाहेंगे, तो मैं अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ आऊंगा। कांग्रेस के लिए मेहनत करूंगा। यह (ED समन) चलता रहेगा क्योंकि हम आंदोलन करते हैं, हम लोगों के लिए लड़ते हैं, हम अन्याय के खिलाफ हैं और हम लड़ते रहेंगे। इसलिए, यह चलता रहेगा।

रॉबर्ट वाड्रा का बीजेपी पर निशाना

कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक प्रचार है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई और मुझे भी उसी दिन बुलाया गया। वे मीडिया के माध्यम से यह दिखा रहे हैं कि हम कुछ गलत कर रहे हैं। जनता जागरूक है, वे सब कुछ जानते और समझते हैं। इन चीजों का कोई मतलब नहीं होता, इससे हम और मजबूत बनते हैं। सच्चाई यह है कि उनके पास कुछ भी नहीं है।

Created On :   17 April 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story