प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि गुजरात में दो ही पार्टियों के बीच होगा चुनावी मुकाबला
- आप का चुनाव में कोई नामोनिशान नहीं -प्रह्लाद
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने गुजरात चुनावों को लेकर एक दावा किया है। बाराबंकी में मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा कि गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में दो ही पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला होगा। उन्होंने आगे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देश के लोगों को पहली बार मनपसंद पीएम मिला है। मोदी ने 2024 में भी केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद ने चुनावी प्रचार में जीत का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए है कि आप गुजरात चुनाव में मिट जाएगी। आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनाव में कोई भी संभावना नहीं है। आप का चुनाव में कोई नामोनिशान नहीं है। प्रह्लात ने आप के साथ साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी शून्य पर आ गई है और बीजेपी पूरी ताकत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीट है।
आप को बता दें गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगा। जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
Created On :   14 Nov 2022 11:51 AM GMT