प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई तो मुख्यमंत्री ने किया यह वादा

Prime Minister Narendra Modi congratulated Yogi Adityanath, then the Chief Minister made this promise
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई तो मुख्यमंत्री ने किया यह वादा
उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई तो मुख्यमंत्री ने किया यह वादा
हाईलाइट
  • उम्मीदों पर खरा उतरने का किया वादा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर योगी आदित्यनाथ जी और उनके मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई। पिछले 5 वर्षों में राज्य की विकास यात्रा ने कई अहम पड़ाव तय किए हैं।

उत्तर प्रदेश में भविष्य के कामकाज को लेकर योगी आदित्यनाथ से उम्मीद जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए प्रगति का एक और नया अध्याय लिखेगा।  प्रधानमंत्री के बधाई संदेश का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का वादा कर लिया।

प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट पर आभार जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, आपकी शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है।  सीएम योगी ने पीएम मोदी से वादा करते हुए आगे लिखा, विकास की यह यात्रा प्रदेश में सतत जारी रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मोदी सरकार के तमाम केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने योगी आदित्यनाथ को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर ट्वीट कर बधाई दी।

आपको बता दें कि, लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में एक भव्य और मेगा कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी में शुक्रवार को 2 उपमुख्यमंत्रियों, 16 कैबिनेट मंत्रियों, 14 राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) और 20 राज्य मंत्रियों सहित कुल 52 नेताओं ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली।

 

आईएएनएस

Created On :   25 March 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story