केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, सोमवार को होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड में आखिरकार करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर देर रात जज के सामने पेश किया गया । जहां से आशीष मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब आगे की सुनवाई सोमवार को होगी।
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
आशीष मिश्रा पर लगे थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी कांड में आशीष मिश्रा पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा था। जिसमें चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसी घटना के बाद आशीष मिश्रा फरार चल रहा था और विपक्ष लगातार गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। बता दें कि यूपी पुलिस आशीष मिश्रा के घर पर दो बार नोटिस भी चस्पा कर चुकी थी, शनिवार सुबह 11 बजे के पहले आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच दफ्तर में पेश हुआ तथा 11 बजे से 6 लोगों की टीम ने पूछताछ की, लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हुए थे। पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र अपने वकील के साथ मौजूद रहा। घटना के पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और लखीमपुर के एसडीएम भी पूछताछ में शामिल थे। आशीष मिश्रा ने अपने पक्ष में कई वीडियो पेश किए थे, वहीं 10 लोगों के बयान का हलफनामा भी पेश किया गया, जो बताते हैं कि वो काफिले के साथ नहीं था, दंगल मैदान में था।
— ANI UP (@ANINewsUP) October 9, 2021
Created On :   9 Oct 2021 11:00 PM IST