कांग्रेस का 84वां अधिवेशन: कार्यकर्ताओं के बीच गरजे राहुल गांधी, संविधान से लेकर टैरिफ तक मोदी सरकार को घेरा, इंदिरा गांधी को भी किया याद

कार्यकर्ताओं के बीच गरजे राहुल गांधी, संविधान से लेकर टैरिफ तक मोदी सरकार को घेरा, इंदिरा गांधी को भी किया याद
  • कार्यकर्ताओं के बीच गरजे राहुल गांधी
  • संविधान से लेकर टैरिफ तक मोदी सरकार को घेरा
  • इंदिरा गांधी को भी किया याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन जारी है। इस दौरान बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई सारी मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आरएसएस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

ट्रंप को लेकर मोदी पर हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी अमेरिका गए तो राष्ट्रपति ट्रंप के गले लगे थे, लेकिन इस बार वो तस्वीर ही गायब हो गई। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- इस बार गले नहीं लगेंगे, अब सीधे टैरिफ लगाएंगे, लेकिन नरेंद्र मोदी के मुंह से आवाज तक नहीं निकली। सभी को पता है कि इन टैरिफ की वजह से देश में आर्थिक तूफान आने वाला है, लेकिन लोगों का ध्यान उस ओर न चला जाए, इसलिए संसद को आधी रात तक चलाया गया। नरेंद्र मोदी ने इसी तरह कोरोना के वक्त भी किया था। जब कोरोना बढ़ रहा था, तो वे लोगों से ताली-थाली बजवा रहे थे। आज फिर करोड़ों लोगों को नुकसान होगा- ऐसे में नरेंद्र मोदी कहां छिप गए हैं?

बांग्लादेश ने भारत के बारे में उल्टे-सीधे बयान दिए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बांग्लादेश ने भारत के बारे में उल्टे-सीधे बयान दिए। लेकिन, नरेंद्र मोदी उनके नेता के साथ शांति से बैठे दिखे, मोदी के मुंह से इस बारे में एक शब्द नहीं निकला, ऐसे में नरेंद्र मोदी की '56 इंच' की छाती कहां गई? लेकिन जब ऐसे हालातों पर इंदिरा गांधी जी से पूछा गया था कि क्या आप बायीं ओर झुकते हैं या दायीं ओर? तब उन्होंने जवाब दिया था कि मैं हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री हूं, मैं न दायें झुकती हूं और न बाएं- मैं सीधे खड़ी रहती हूं। और एक नरेंद्र मोदी हैं, वो सीधे मत्था टेक देते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि RSS-BJP हर रोज संविधान पर हमला कर रहे हैं। ये विचारधारा की लड़ाई है, इसलिए इन्हें सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रोक सकती है। RSS-BJP को कांग्रेस ही हराएगी। कुछ दिन पहले BJP ने लोक सभा में वक्फ बिल पास किया। वक्फ बिल धार्मिक स्वतंत्रता पर आक्रमण है, संविधान पर आक्रमण है। हम चाहते हैं कि हर समुदाय, धर्म और भाषा को इस देश में सम्मान और जगह मिले, ये देश सभी लोगों का हो।

आरक्षण में 50% की सीमा की दीवार को तोड़ देंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में हमने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है और वो जातिगत जनगणना है। उससे पहले मैंने संसद में भी नरेंद्र मोदी से कहा था कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। सभी को पता होना चाहिए कि देश में कितने दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लोग हैं। इसके अलावा, हमें यह भी पता लगाना चाहिए कि देश में किसकी कितनी भागीदारी है। लेकिन RSS-BJP ने साफ़ कह दिया कि वे जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे। इसीलिए हमने भी कह दिया है कि अगर ये काम आप नहीं करेंगे तो हम संसद में आपके सामने जातिगत जनगणना का कानून पास करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में अगर आप कॉर्पोरेट कंपनियों की लिस्ट निकालेंगे तो देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। जबकि इसके उलट वहां के गिग वर्कर्स की लिस्ट में सबसे ज़्यादा दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग मिलेंगे। इसलिए जब तेलंगाना में जातिगत जनगणना के परिणाम आए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शानदार कदम उठाते हुए प्रदेश में OBC आरक्षण को 42% तक बढ़ा दिया। नरेंद्र मोदी 24 घंटे दलित, पिछड़े और वनवासी की बात करते हैं, लेकिन जब देश के 90% लोगों की भागीदारी की बात आती है तो वे चुप हो जाते हैं।लेकिन जैसे तेलंगाना ने पूरे देश को रास्ता दिखाया है, वैसे ही हम पूरे देश में जातिगत जनगणना कराएंगे और आरक्षण में 50% की सीमा की दीवार को तोड़ देंगे।

इंदिरा गांधी का जिक्र

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इंदिरा गांधी जी से सवाल पूछा था कि आपके दुनिया में न रहने पर लोगों को आपके बारे में क्या बोलना और सोचना चाहिए। उन्होंने कहा- राहुल, मैं सिर्फ अपना काम करती हूं। मेरे न रहने पर लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, उसकी परवाह मुझे नहीं है। मेरा फोकस सिर्फ अपने काम पर है। मेरे न रहने पर दुनिया अगर मुझे भूल भी जाए तो मुझे मंजूर है, क्योंकि मैंने अपना काम सही तरीके से किया है। यही मेरी भी सोच है कि लोग क्या सोचते हैं, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।

मैंने SC/ST सब-प्लान की बात उठाई थी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैंने SC/ST सब-प्लान की बात उठाई थी। हम क्रांतिकारी क़ानून लेकर आए थे, लेकिन BJP ने इस क़ानून को रद्द कर दिया। हिंदुस्तान के सारे संस्थाओं पर BJP एक-एक करके हमला कर रही है। जहां भी दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के लोगों को जगह मिलती थी, BJP ने उन सब जगहों के दरवाजे बंद कर दिए हैं। हिंदुस्तान के युवा सेना में जाते थे, उन्हें पेंशन मिलती थी, शहीद का दर्जा मिलता था, लेकिन अब सब कुछ खत्म कर दिया गया है। अब मोदी सरकार युवाओं से कहती है कि अगर अग्निवीर युद्ध में शहीद हो गए- तो न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा मिलेगा।जबकि ये सब सेना के उस रेगुलर सैनिक को मिलेगा, जो अग्निवीर नहीं हैं। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश के युवाओं का सेना में जाने का रास्ता बंद कर दिया और उनके बीच भेदभाव पैदा कर दिया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि100 साल पहले महात्मा गांधी जी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 150 साल पहले सरदार पटेल जी का इस धरती पर जन्म हुआ था। महात्मा गांधी जी और सरदार पटेल जी कांग्रेस पार्टी की नींव हैं।

Created On :   9 April 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story