मुलाकात के मायने!: तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बीच डोभाल और जयशंकर ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या हुई बात?

- डोभाल और जयशंकर ने अमित शाह से की मुलाकात
- मुलाकात को लेकर चर्चा हुई तेज
- कल सुबह भारत पहुंचेगा तहव्वुर राणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा तेज है। इस बीच बुधवार के दिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक करीब 22 मिनट तक दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर और उससे जुड़े रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा हुई।
कल सुबह भारत पहुंचेगा तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है। इसके अलावा वह आरोपी हेडली का भी करीबी रहा है। अब उसके भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ऐसे में यह बैठक अहम मानी जा रही है।
अमेरिका की ओर से प्रत्यर्पण संधि के तहत भारतीय एजेंसियों की एक टीम तहव्वुर राणा को विशेष विमान से भारत के लिए उड़ान भर चुकी है। ये विमान बीच में एक अज्ञात जगह पर कुछ देर के लिए रुकने वाला है। इसके बाद विमान एक बार फिर उड़ान भरेगा। आज देर रात या कल सुबह तड़के पाकिस्तानी सेना का पूर्व कैप्टन तहव्वुर राणा इंसाफ की चौखट पर पेश किए जाने के लिए भारत पहुंच चुका होगा। मीडिया सूत्रों ने बताया कि भारत लाए जाने के बाद तहव्वुर राणा को सबसे पहले NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से उसकी कस्टडी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी।
Created On :   9 April 2025 9:34 PM IST