ललित मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दी धमकी, कहा- ब्रिटेन कोर्ट आने को तैयार रहे राहुल गांधी
- कोर्ट में घसीटने की दी धमकी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और मोदी सरनेम पर दिए गए बयान को लेकर कहा है कि राहुल गांधी ब्रिटेन के कोर्ट में आने के लिए तैयार हो जाए, उन्हें सबूतों के साथ आना पड़ सकता है। दरअसल, कांग्रेस और राहुल गांधी ललित मोदी को भगोड़े जैसे कई उपनामों से संबोधित करते रहे हैं। इसी को लेकर ललित ने अब कांग्रेस और राहुल गांधी पर पलटवार किया है।
भगोड़ा कहने पर ललित मोदी ने ट्वीटर पर लिखते हुए कहा कि मैं हमेशा से देखता रहा हूं कि कांग्रेस के तमाम नेता मुझे भगोड़ा कहते हैं क्यों? मोदी ने लिखा ''मैं देखता हूं कि हर कोई और राहुल गांधी के सहयोगी बार-बार कहते हैं कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों? कैसे ?''
बदले की भावना से करते हैं हमला
बता दें कि, ललित मोदी का बयान राहुल गांधी और कांग्रेस के उपर ऐसे समय में आया है जब मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी को कोर्ट से सजा का एलान हो चुका है और उनकी सदस्यता भी रद्द की जा चुकी है। इसी मुद्दे को सहारा बनाते हुए ललित मोदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी को पप्पू के नाम से संबोधित करते हुए ललित मोदी ने लिखा कि बताइए मुझे कब दोषी ठहराया गया था, मैं आपके जैसा नहीं हूं। मैं एक सामान्य नागरिक हूं। मोदी ने कहा कि विपक्षी नेताओं के पास कुछ नहीं है वो केवल गलत जानकारी या बदले की भावना से हमला करते रहते हैं।
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) March 30, 2023
कोर्ट में घसीटने की दी धमकी
मोदी सरनेम को लेकर ललित मोदी ने राहुल गांधी को धमकाते हुए कहा कि "मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके की अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से बेवकूफ बनते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।" उन्होंने आगे कहा कि 15 सालों में मैंने एक भी पैसा नहीं लिया, यह साबित भी नहीं हुआ है। जबकि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल इवेंट बनाया। जिसने रिकॉर्ड तोड़ 100 अरब डॉलर की कमाई की है।
कांग्रेसी नेताओं पर किया हमला
ललित मोदी ने कांग्रेसी नेताओं पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस के कई नेता है जिनकी विदेशों में संपत्ति है। जिसके मेरे पास पूरे सबूत है। ललित मोदी ने आगे कहा कि गांधी परिवार को लगता है कि वो ही शासन के असली हकदार हैं।
Created On :   30 March 2023 1:06 PM IST