सर्वे में जानें हिमाचल प्रदेश की जनता का मूड, इस बार पीएम मोदी की लहर रहेगी कायम? या फिर लोकल मुद्दों का रहेगा असर

Know in the survey the mood of the people of Himachal Pradesh, this time the wave of PM Modi will prevail? or local issues
सर्वे में जानें हिमाचल प्रदेश की जनता का मूड, इस बार पीएम मोदी की लहर रहेगी कायम? या फिर लोकल मुद्दों का रहेगा असर
हिमाचल प्रदेश चुनाव-2022 सर्वे में जानें हिमाचल प्रदेश की जनता का मूड, इस बार पीएम मोदी की लहर रहेगी कायम? या फिर लोकल मुद्दों का रहेगा असर

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी हलचल तेज होती जा रही है। आगामी 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में वोटिंग होनी है और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी एक बार फिर से कमल फूल खिलाने में जुटी हुई है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है।

बीच में आम आदमी पार्टी की एंट्री भी इन दोनों दलों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। इन सभी के बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने साप्ताहित सर्वे किया है। जिसमें जनता से राय जानने की कोशिश की गई थी। सर्वे में जो सवाल किया गया, उसमें बेहद चौंकाने वाले जवाब मिले। तो आइए जानते हैं कि इस बार चुनाव में जनता का मूड

जनता से पूछा गया सवाल 

सी-वोटर सर्वे में जनता से सवाल किया गया कि हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या फिर लोकल मुद्दों पर? इस पर 43 फीसदी जनता ने कहा कि पीएम मोदी ने नाम पर वोट पड़ेंगे, जबकि 57 फीसदी जनता ने कहा कि चुनाव में वोट राज्य के लोकल मुद्दों पर दिए जाएंगे।

 पीएम मोदी के नाम वोट  लोकल मुद्दों पर वोट
 43  57

इस बार हिमाचल में इतने वोटर करेंगे फैसला

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल मिलाकर 68 सीटें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वहां जीत दर्ज की थी। हालांकि, कुछ दशकों में इस पहाड़ी राज्य में सत्ताधारी पार्टी का फिर से सत्ता में लौटने में विफल रहने का इतिहास रहा है। हिमाचल में 55,07,261 योग्य मतदाता हैं, इनमें 27,80,208 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं। इनमें से 1,86,681 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। ये सभी 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के हैं। गौरतलब है कि बीजेपी को 68 विधानसभा सीटों में से पिछले चुनाव में 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस को 21 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।  


 

Created On :   29 Oct 2022 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story