केजरीवाल ने कसा उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज, पत्नी से की तुलना, कहा- एलजी साहब मुझे मेरी पत्नी से ज्यादा डांटते हैं

Kejriwal took a jibe at Lt Governor VK Saxena, compared his wife, said- LG sahib scolds me more than my wife
केजरीवाल ने कसा उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज, पत्नी से की तुलना, कहा- एलजी साहब मुझे मेरी पत्नी से ज्यादा डांटते हैं
केजरीवाल-एलजी विवाद केजरीवाल ने कसा उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तंज, पत्नी से की तुलना, कहा- एलजी साहब मुझे मेरी पत्नी से ज्यादा डांटते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच का तकरार दिन-ब-दिन बढ़ते जा रही है। मुद्दा कोई भी हो, दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। इस बीच गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं है।  

केजरीवाल ने कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एलजी साहब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें। इस ट्वीट से केजरीवाल ने न केवल एलजी वीके सक्सेना पर बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है। अरिवंद केजरीवाल और उनके मंत्री लगातार एलजी वीके सक्सेना पर यह आरोप लगा रहे हैं कि वें पीएम मोदी के इशारों पर काम कर रहे हैं और आप सरकार को काम करने में अड़चन डाल रहे हैं।

केजरीवाल के ट्वीट पर मनोज तिवारी का जवाब

केजरीवाल के इस ट्वीट पर बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि सीएम केजरीवाल जी की मानसिक स्तर क्या है। 7 साल में एक भी विभाग नहीं सम्भाला, एक भी फाइल साइन नहीं की, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस नीचे स्तर पर आ गया है।

केजरीवाल से क्यों नाराज हैं उपराज्यपाल?

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक लेटर लिखा था। इस लेटर में  उन्होंने केजरीवाल सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि केजरीवाल और उनके मंत्री गांधी जयंती के मौके पर विजय चौक क्यो नहीं पहुंचे। एलजी ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया था। वीके सक्सेना ने इस चिट्ठी में लिखा था कि गांधी जयंती के मौके पर सीएम केजरीवाल या फिर दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट नहीं पहुंचा और न ही लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर। इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सरकार कराती है और जो निमंत्रण पत्र किसी व्यक्ति विशेष को भेजा जाता है, वह भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम से ही जाता है। 

लंबे समय से चल रहा है दोनों के बीच विवाद

यही नहीं एलजी वीके सक्सेना ने आप सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। इस बार उन्होंने केजरीवाल पर बिजली सब्सिडी में अनियमितता के मामले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने मुख्य सचिव से बीएसईएस डिस्कॉम को आप सरकार से मिलने वाली बिजली सब्सिडी में "अनियमितताओं और विसंगतियों" की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि इससे पहले शराब घोटाले और सिंगापुर दौरे जैसे विवाद आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच विवाद बढ़ने का कारण बने हैं।  


 

Created On :   6 Oct 2022 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story