उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंदिया ने क्यों पहनाई चप्पल, जानें क्या है पूरा मामला

Jyotiraditya Scindia wore slippers to Energy Minister after 60 days
उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंदिया ने क्यों पहनाई चप्पल, जानें क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश सियासत उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को ज्योतिरादित्य सिंदिया ने क्यों पहनाई चप्पल, जानें क्या है पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ग्वालियर शहर की सड़कें खराब होने को लेकर मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बीते 30 अक्टूबर से चप्पल पहनना छोड़ दिया था। जिसके बाद रविवार को उर्जा मंत्री के संकल्प पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें अपने हाथों से चप्पल पहनाई। हालांकि, चप्पल पहनाने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए। ऐसे में लोग हैरान हैं कि आखिर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को उर्जा मंत्री के पैर क्यों छूना पड़ गया? इसके बारे में लोग कई तरह के कयास भी लगाने लगें। हालांकि, इसके पीछे एक सड़क से निर्माण कार्य को लेकर एक दिलचस्प वाक्या हुआ है। जिसके कारण ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें चप्पल पहनाई है। दरअसल, ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़क की हालत काफी खराब थी और इसका निर्माण कार्य कई दिनों से अधूरा पड़ा था।

सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र भम्रण के दौरान जब प्रद्युमन सिंह तोमर को इस बात की जानकारी हुई तब उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक ग्वालियर के फूलबाग से सेवानगर रोड, गेंडें वाली सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक वे जूता चप्पल को नहीं पहनेंगे। राज्य के उर्जा मंत्री की इस संकल्प की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की टीम हरकत में आ गई। फिर अधिकारियों ने सड़क निर्माण का कार्य तेज कर दिया और उसे पूरा कर दिया। अब सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।  

उर्जा मंत्री और केंद्रीय मंत्री की हुई मुलाकात

रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर ग्वालियर में गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले सिंधु विहार कालोनी में अटल जी की याद में आयोजित कार्यक्रम में उड्डयन मंत्री पहुंचे गए थे। उसी कार्यक्रम में उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमार भी पहुंचे हुए थे, तब उन्होंने खराब सड़कों को लेकर कारण पूछा। फिर उर्जा मंत्री ने कहा कि सड़क काम अब समाप्ति के कगार पर है। उसके बाद ज्यातिरादित्य सिंधिया ने नई चप्पल मंगाकर अपने हाथों से उन्हें पहना रहे थे, तभी उर्जा मंत्री ने मना किया। उन्होंने कहा मैं चप्पल पहन लूंगा, लेकिन इस दौरान सिंधिया नहीं रूके और उन्हें चप्पल पहनाई। इसके बाद उर्जा मंत्री ने भी उनके पैर छूए।  

Created On :   25 Dec 2022 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story