पूर्वोत्तर में कांग्रेस की करारी हार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली जम कर चुटकी, हार के लिए राहुल गांधी को ठहराया जिम्मेदार कहा कांग्रेस के लिए अस्तित्व बचाना भी होगा मुश्किल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय उड्डयन मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में कांग्रेस को मिली करारी हार का सारा ठिकरा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर फोड़ा है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया ने अब कांग्रेस के अस्तिव को लेकर भी सवाल खड़ा किए हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस की बुरी हार का जिम्मेदार सिर्फ राहुल गांधी हैं। साथ ही उन्होंने कैम्ब्रिज पहुंचे राहुल गांधी के बदले लुक पर तंज कसते हुए कहा कि उनका कोई और लुक देखना बाकी रह गया है क्या?
सिंधिया ने राहुल पर कसा तंज
ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं उनके लुक की बात नहीं करना चाहता हूं। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की जनता ने तय कर दिया है कि देश का माहौल क्या है? राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया है। साल की शुरूआती चुनाव में ही उनकी हालत पस्त हो गई है। एमपी चुनाव का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा मध्य प्रदेश में भी उनकी स्थिति पस्त होने वाली है। इसके रूझान अभी से ही मिलने शुरू हो गए हैं। सिंधिया ने कहा कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि तब तक कांग्रेस पार्टी ही न बचे।
एमपी बजट पर भी की चर्चा
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जारी विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। हाल में आए मध्य प्रदेश बजट को लेकर उन्होंने शिवराज सरकार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार की ओर से लाए गए बजट जनता के हितों के लिए है। महिला सशक्तिकरण पर एक लाख दो हजार करोड़ रूपए का बजट काफी ज्यादा सराहनीय कार्य है।
योजनाओं का भी किया निरीक्षण
केंद्रीय उड्डयन मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर के जलालपुर हाइवे पर बन रहे आईएसबीटी और कटोराताल के थीम रोड से होकर महाराज बाड़े पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग के अलावा पेडेस्ट्रियन जोन, गोरखी के डिजिटल म्यूजियम समेत आर्ट्स एंड क्राफ्ट सेंटर बनाने में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से योजना के बारे में जानकारी हासिल की। थीम रोड के निरीक्षण के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घटिया निर्माण और प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले कुछ माह से राहुल गांधी पर हमला करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। साथ ही वे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी लगातार हमलावर हो रहे हैं।
Created On :   3 March 2023 5:14 PM IST