चीन के बहाने सिद्धू की नाराजगी पर जाखड़ का तंज भरा ट्वीट!
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में सियासत खत्म नहीं हो रही है। कांग्रेस नेता ही सिद्धू के घाव पर नमक छिड़क रहे है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर सिद्धू की नाराजगी को लेकर तंज कसा और लिखा है कि ये युद्ध विराम माना जाए या फिर अस्थायी सीज फायर है? उन्होंने कहा कि इसका मतलब अलग ना निकाला जाए, मैं हाल ही में चीनी सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की बात कर रहा हूं। वैसे तो जाखड़ ने इस ट्वीट में सिद्धू का नाम नहीं लिया। न ही पंजाब के सियासी घटनाक्रम का हवाला दिया है। इसके बावजूद जिस तरह से उन्होंने ट्वीट किया है उसे देखकर वो पंजाब के हालात पर मौजू नजर आता है। बता दें कि बीते 28 सितंबर को पार्टी से नाराजगी के चलते सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया थे। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गयी थी। हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू के इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था।
यहां तक की पार्टी की तरफ से कहा गया था कि सिद्धू से बातचीत कर मामला सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धू और हाल ही में सीएम बने चरणजीत सिंह चन्नी के बीत मतभेद की खबरें आ रही थी। बताया जा रहा था कि कामकाज से जुड़े अहम फैसलों और अधिकारियों की पोस्टिंग में सलाह और सहमति नहीं लिए जाने की वजह से सिद्धू कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। सिद्धू की नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम चन्नी ने खुद उनसे बात कर मुलाकात का प्रस्ताव रखा था और बीते गुरूवार को दोनों के बीच मुलाकात हुई थी। बाद में पार्टी सूत्रों ने बताया कि सिद्धू की नाराजगी दूर हो गई है और अब अपने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर बनें रहेंगे। इसी को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने सिद्धू को कटघरे में खड़ा कर दिया और उनकी तुलना चीन को LAC से कर आग में घी डाल दिया।
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) October 1, 2021
Created On :   1 Oct 2021 7:46 PM IST