आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, सर्वे में आए चौकाने वाले नतीजे , जानें विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का कितना रहेगा असर

If elections are held today, whose government will be formed in Chhattisgarh, the results of the survey are shocking.
आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, सर्वे में आए चौकाने वाले नतीजे , जानें विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का कितना रहेगा असर
कौन बनेगा मुख्यमंत्री? आज चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, सर्वे में आए चौकाने वाले नतीजे , जानें विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी का कितना रहेगा असर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मौजूदा समय में राज्य में कांग्रेस की सरकार है। जहां भूपेश बघेल सरकार अपने कामों से पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि चुनाव आते-आते माहौल उनके पक्ष में होने वाला है। इस बीच चुनाव से करीब सात माह पहले एबीपी न्यूज ने मैट्राइज के साथ मिलकर राज्य की जनता का मूड जानने के लिए सर्वे किया है। सर्वे में राज्य की सभी 90 विघानसभा सीटों को शामिल किया गया है। 

सर्वे में बहुत हद तक साफ हो गया है कि अगर आज राज्य में विधानसभा चुनाव होते है तो कौन-सी पार्टी राज्य में सरकार बनाने वाली है। जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज और केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल किए गए। सर्वे में मौजूद लोगों ने इस बात की भी प्रतिक्रिया दी है कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं या नहीं। यह सर्वे 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किया गया है। इस सर्वे में 27 हजार लोगों से राय ली गई है। सर्वे का मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है। आइए जानते है कि विधानसभा चुनाव को लेकर जनता की क्या राय है?

अगर आज छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होता है तो कौन-सी पार्टी को कितना वोट मिलेगा?

कांग्रेस- 44 फीसदी
बीजेपी- 43 फीसदी
अन्य- 13 फीसदी

वहीं अगर आज छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होता है तो कौन-सी पार्टी को कितना सीट मिलेगा?

कांग्रेस- 47 से 52 सीटें
बीजेपी- 34 से 39 सीटें
अन्य- 1 से 5 सीटें

सर्वे के नतीजों के अनुसार, यदि आज छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होगा तो कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। सर्वे में वोटशेयर की बात करें तो कांग्रेस को  44 फीसदी, बीजेपी को 43 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं सीटों की बात करें तो आज चुनाव होने की सूरत में जनता की राय में कांग्रेस को 47 से 52 सीटें, वहीं बीजेपी के खाते में 34 से 39 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही अन्य के खाते में भी 1 से 5 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही है। साफ है यदि इस समय छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होते हैं तो राज्य में एक बार फिर भूपेश बघेल की सरकार बनेगी। लेकिन आने वाले चुनाव कैम्पेन में बीजेपी बेहतर करती है तो बाजी पलट सकता है। 

पीएम मोदी का कामकाज कैसा?

बहुत बेहतर- 46 फीसदी
संतोषजनक- 48 फीसदी
बेहद खराब- 06 फीसदी

केंद्र सरकार का कामकाज कैसा?

बहुत बेहतर- 38 फीसदी
संतोषजनक- 44 फीसदी
बेहद खराब- 18 फीसदी

क्या पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे?

बहुत ज्यादा- 38 फीसदी
थोड़ा बहुत- 23 फीसदी
कोई प्रभाव नहीं- 39 फीसदी

सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को 46 फीसदी लोगों ने बहुत बेहतर बताया, 48 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को संतोषजनक कहा, वहीं 6 फीसदी जनता उनके काम को बेहद खराब मानते हैं। इसके अलावा 18 फीसदी लोग ही केंद्र सरकार के कामकाज को बेहद खराब मानते हैं।
 

Created On :   26 March 2023 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story