हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों को किया विभागों का आवंटन
डिजिटल डेस्क, शिमला। मंत्रिमंडल विस्तार के तीन दिन बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। सुक्खू के पास वित्त, गृह, सामान्य प्रशासन, योजना, कार्मिक एवं अन्य विभाग हैं, जबकि छह बार के विधायक हर्षवर्धन चौहान और दो बार के विधायक विक्रमादित्य सिंह को क्रमश: उद्योग और लोक निर्माण विभाग आवंटित किए गए हैं। जल शक्ति, परिवहन और भाषा, कला और संस्कृति विभाग पहले से ही उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास है।
सबसे बुजुर्ग विधायक धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार, चंदर कुमार को कृषि, पशुपालन, जगत सिंह नेगी को राजस्व, बागवानी एवं आदिवासी विकास, रोहित ठाकुर को उच्च शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा तथा अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मिला है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Jan 2023 9:30 AM IST