चीन पर चर्चा की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

Opposition parties protest in front of Gandhi statue demanding discussion on China
चीन पर चर्चा की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन
शीतकालीन चीन पर चर्चा की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने तवांग में भारत-चीन फेसऑफ पर चर्चा की मांग करते हुए संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

 कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विपक्ष संसद में भारत-चीन सीमा विवाद पर बातचीत की मांग कर रहा है। सरकार लोगों के लिए जवाबदेह है, हम सब देश की रक्षा के लिए खड़े हैं। सीमा पर क्या स्थिति है, जून 2020 में हमारे 20 जवान क्यों मारे गए थे? ये पता होना चाहिए

संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू हुई

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को बुलाया। 

 इससे पहले बीते कल शीतकालीन सत्र के दसवें दिन भी दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला।विपक्षी सांसदों ने उच्च सदन और निम्न सदन में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी पर दिए बयान पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी सांसद माफी मांगने की मांग कर रहे थी, इसके जवाब में खड़गे ने कहा बयान सदन के बाहर दिया गया। खड़गे ने आगे सदन में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प पर चर्चा करने की मांग की, उन्होंने सरकार पर चर्चा न करने का आरोप भी लगाया।

चीन के मुद्दे पर लोकसभा में भारी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। वहीं राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा  जारी है।

 

Created On :   21 Dec 2022 3:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story