हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड पर कांग्रेस नेता का सवाल
डिजिटल डेस्क, देहरादून। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी जीत हुई है और वहां अब कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं। वो शपथ भी ले चुके हैं। हिमाचल की जीत के बाद उत्तराखंड में मिली कांग्रेस की हार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि मैं इस बात को मानने में कोई गुरेज नहीं करूंगा कि हम 2022 के चुनावों में विधायक का नहीं सीएम का चुनाव लड़ रहे थे।
उनके अनुसार अब बात चेहरों की नहीं होनी चाहिए, बात होनी चाहिए कांग्रेस की विचारधारा की। उनके अनुसार हम चुनाव सोनिया, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और खड़गे जी के नेतृत्व में लड़ने का काम करते हैं। हम अगर अपने चेहरों पर जीत रहे होते तो हम सरकार ना बना रहे होते।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Dec 2022 2:00 PM IST