पश्चिम बंगाल में हिंसा के संबंध में सीबीआई ने 50वां मामला दर्ज किया

CBI registers 50th case in connection with violence in West Bengal
पश्चिम बंगाल में हिंसा के संबंध में सीबीआई ने 50वां मामला दर्ज किया
बंगाल चुनाव बाद हिंसा पश्चिम बंगाल में हिंसा के संबंध में सीबीआई ने 50वां मामला दर्ज किया
हाईलाइट
  • FIR में कुछ अज्ञात के साथ कुल 11 लोगों के नाम दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में एक और मामला दर्ज किया है, जिससे इस मामले में दर्ज मामलों की कुल संख्या 50 हो गई है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में कुछ अज्ञात के साथ कुल 11 लोगों के नाम हैं। अधिकारी ने बताया कि मामला जन्मेजय दलाई की हत्या से जुड़ा है। शुरुआत में पूर्वी मिदनापुर जिले के मरिशदा थाने में मामला दर्ज किया गया था।

कांठी से घर लौट रहे दलाई को आरोपियों ने अगवा कर लिया। उसे लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   22 Dec 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story