पश्चिम बंगाल में हिंसा के संबंध में सीबीआई ने 50वां मामला दर्ज किया
By - Bhaskar Hindi |23 Dec 2021 3:53 AM IST
बंगाल चुनाव बाद हिंसा पश्चिम बंगाल में हिंसा के संबंध में सीबीआई ने 50वां मामला दर्ज किया
हाईलाइट
- FIR में कुछ अज्ञात के साथ कुल 11 लोगों के नाम दर्ज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में एक और मामला दर्ज किया है, जिससे इस मामले में दर्ज मामलों की कुल संख्या 50 हो गई है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में कुछ अज्ञात के साथ कुल 11 लोगों के नाम हैं। अधिकारी ने बताया कि मामला जन्मेजय दलाई की हत्या से जुड़ा है। शुरुआत में पूर्वी मिदनापुर जिले के मरिशदा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
कांठी से घर लौट रहे दलाई को आरोपियों ने अगवा कर लिया। उसे लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच अब सीबीआई करेगी।
(आईएएनएस)
Created On :   22 Dec 2021 8:00 PM IST
Next Story