गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

Capt Amarinder Singh to meet Amit Shah today amid speculations of joining BJP
गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
बीजेपी के नए कैप्टन गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में आज शाम को बड़ी हलचल होने की संभावना दिखाई दे रही है। कांग्रेस हाईकमान से नाराज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर शाम को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अमरिंदर दोपहर 3.30 के करीब पंजाब से दिल्ली रवाना होंगे। फिर शाम को ये मीटिंग हो सकती हैं।

हालांकि, इस तरह की तमाम अटकलों पर अमरिंदर सिंह की टीम का कहना है कि ये एक निजी दौरा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइज़र ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कैप्टन अमरिंदर के दिल्ली दौरे पर बहुत कुछ कहा जा रहा है। वह एक निजी दौरे पर हैं, जहां वह अपने कुछ दोस्तों से मिलेंगे और कपूरथला हाउस को खाली करेंगे. किसी तरह का कयास नहीं लगाया जाना चाहिए।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे मांगे जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने अपमानित महसूस करने के बाद पद छोड़ा है। उन्होंने कहा था कि भविष्य की राजनीति का विकल्प हमेशा होता है और वह उस विकल्प का इस्तेमाल करेंगे। अमरिंदर सिंह ने कहा था कि उन्होंने तीन हफ्ते पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं पद छोड़ देता। उन्होंने कहा था, एक सैनिक के रूप में, मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है और पद कैसे छोड़ना है।

Created On :   28 Sept 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story