हिमाचल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट- इन 40 नेताओं के हैं नाम

BJP released the list of star campaigners for Himachal elections - the names of these 40 leaders are
हिमाचल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट- इन 40 नेताओं के हैं नाम
हिमाचल प्रदेश हिमाचल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट- इन 40 नेताओं के हैं नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी भाजपा ने हिमाचल चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एवं प्रेम कुमार धूमल, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, मनोज तिवारी, सुरेश कश्यप, सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडेय, तेजस्वी सूर्या, हर्ष महाजन, पवन काजल और सरदार संदीप सिंह भी हिमाचल विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधान सभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Oct 2022 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story