भारत जोड़ो यात्रा : कांग्रेस नेता वेणुगोपाल की बेंच में सोते तस्वीर वायरल, राहुल गांधी भी चर्चा का विषय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पदयात्रा शुरू होने के पहले चरण में राहुल गांधी को एक व्यक्ति नारियल पानी देता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नारियल पानी पीते दिख रहे हैं। तो वहीं केसी वेणुगोपाल 14 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर एक पत्थर की बेंच पर आराम दिखते नजर आ रहे हैं।
वेणुगोपाल जिस जगह लेटे हुए हैं उधर एक पेड़ भी मौजूद है। तस्वीर सामने आने के बाद लोग उनकी तस्वीर को साझा कर उनको प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के पदयात्री सुचिंद्रम कस्बे में स्तिथ 101 साल पुराने एक स्कूल में पहुंचे थे।
महात्मा गांधी भी 1937 में दक्षिण भारत के दौरे के दौरान इसी स्कूल में रुके थे। वे यहां महान स्वतंत्रता सेनानी सी राजगोपालाचारी के साथ आए थे। एस.एम.एस.एम स्कूल प्रशासन ने आजतक महात्मा गांधी और सी राजगोपालाचारी के हस्ताक्षर को सहेजकर रखा है। करीब 85 साल पुराने कागज (जो अब पीली पड़ चुकी है) पर बापू के हस्ताक्षर बड़े-बड़े अक्षरों में देखा जा सकता है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Sept 2022 9:30 PM IST