अंकिता हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने को लेकर लिखा सीएम को पत्र, राज्यपाल से भी की मुलाकात

Ankita murder case: Speaker of the assembly wrote a letter to the CM to end the system of revenue police, also met the governor
अंकिता हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने को लेकर लिखा सीएम को पत्र, राज्यपाल से भी की मुलाकात
उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने को लेकर लिखा सीएम को पत्र, राज्यपाल से भी की मुलाकात
हाईलाइट
  • अंकिता हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व पुलिस की व्यवस्था को तत्काल समाप्त करने को लेकर लिखा सीएम को पत्र
  • राज्यपाल से भी की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, देहरादून। प्रदेश में अंकिता भंडारी निर्मम हत्याकांड के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश में जहां कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, को तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने / चौकी स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर शीघ्र इस विषय पर आदेश जारी करने का आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी है। आज के आधुनिक युग में जहाँ सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफ.आई.आर.दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 कि.मी. की दूरी पर राजस्व पुलिस जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार तथा जांच हेतु किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं है, वे जॉच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि गंगा भोगपुर में यदि सामान्य पुलिस बल कार्य कर रहा होता तो निश्चित रूप से प्रदेश की बेटी अंकिता आज हमारे मध्य होती और आम जनता में सरकारी कार्यप्रणाली के प्रति इतना रोष व्याप्त नहीं होता। विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त कर पुलिस चौकी एवं थाना स्थापित करने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना दुबारा घटित न हो।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण की रिपोर्ट प्राप्त होने पर की गई कड़ी कार्यवाही के बाद राज्यपाल रि. ले. जनरल गुरमीत सिंह से आज राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।

इस भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को विधानसभा में नियम विरुद्ध तदर्थ नियुक्तियों पर प्राप्त जांच रिपोर्ट और उस पर लिये गए निर्णयों से अवगत कराया। वहीं राज्यपाल ने भी निर्धारित समय के पूर्व जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विशेषज्ञ समिति के प्रयासों को सराहा और विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णयों पर संतोष व्यक्त किया, तथा विधानसभा की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Sept 2022 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story