अमित शाह पहुंचे लखनऊ, चुना जाएगा विधायक दल का नेता

Amit Shah arrives in Lucknow, will be elected the leader of the legislature party
अमित शाह पहुंचे लखनऊ, चुना जाएगा विधायक दल का नेता
उत्तर प्रदेश अमित शाह पहुंचे लखनऊ, चुना जाएगा विधायक दल का नेता
हाईलाइट
  • अमित शाह पहुंचे लखनऊ
  • चुना जाएगा विधायक दल का नेता

 डिजिटल डेस्क,लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी दूसरी बार सत्ता में काबिज होने जा रही है। भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ आज रात तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके लिए भाजपा के पर्यवेक्षक अमित शाह के साथ सह पर्यवेक्षक रघुवर दास लखनऊ पहुंचे हैं।

अमौसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने स्वागत किया। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद सदस्यों का लोक भवन पहुंचना शुरू हो चुका है। गठबन्धन में भाजपा के सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी के विधायक भी पहुंचे हैं।

भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक के बाद शाह के साथ रघुवर दास लोक भवन जाएंगे। इनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा कार्यालय में हैं, जहां पर विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ डा. दिनेश शर्मा बैठक कर रहे हैं।

योगी सरकार-02 का शपथग्रहण समारोह शुक्रवार को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष 273 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

लोकभवन में होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले केन्द्रीय मंत्री अमित शाह लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक जारी है। बैठक में शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। बताते हैं कि बैठक खत्म होने के बाद शाह और योगी लोकभवन के लिए रवाना होंगे।

इसी बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम भी तय होंगे। लोकभवन में भाजपा तथा सहयोगी दल के विधायक एकत्र हो रहे हैं। यह लोग शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपने पास एकत्र करने के साथ लोकभवन में विधायक दल की बैठक की तैयारी कर रहे हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   24 March 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story