Nagpur violence: 'नागपुर की शांति भंग न होने दें', सीएम फडणवीस ने नागपुर से की अपील, तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की दी चेतावनी

नागपुर की शांति भंग न होने दें, सीएम फडणवीस ने नागपुर से की अपील, तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की दी चेतावनी
  • औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा
  • सीएम फडणवीस ने नागरिकों से की शांति बनाए रखने की अपील
  • पुलिस पर हमले को बताया निंदनीय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र में चल रहे औरंगजेब कब्र विवाद ने सोमवार को हिंसक रुप ले लिया। सोमवार रात नागपुर के महल इलाके में दो पक्षों में हिंसा हो गई। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब का पुतला फूंका था, इसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस के मुताबिक अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने पुतले के साथ एक धार्मिक पुस्तक जलाई है। इससे दो पक्षों में पथराव हुआ। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई। दो जेसीबी में आग के हवाले कर दिया गया।

अब इस घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, "नागपुर के महल इलाके में जिस तरह से स्थिति तनावपूर्ण हुई, वह बेहद निंदनीय है। कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की। यह गलत है। मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है, उठाएं। अगर कोई दंगा करता है या पुलिस पर पत्थरबाजी करता है या समाज में तनाव पैदा करता है, तो ऐसे सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे नागपुर की शांति को भंग न होने दें। अगर कोई तनाव पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

'स्थिति हमारे नियंत्रण में' - पुलिस कमिश्नर

नागपुर पुलिस कमिश्नर डॉ रविंदर सिंघल ने घटना पर कहा, "स्थिति नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाई गई थी जिसके बाद लोग जमा हुए और उनके निवेदन पर हमने कार्रवाई की। लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिलने मेरे ऑफिस भी आया था। हमने FIR दर्ज की है। घटना करीब 8:30 बजे की है। 2 वाहन जलाए गए हैं।"

वहीं महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री और बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर हिंसा की घटना पर कहा, "जिस प्रकार से घटना घटी है, किसी समाज कंटकों ने नागपुर को अशांत करने की कोशिश की है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। प्रशासन का सपोर्ट करें। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और हम सब घटना पर नजर रखे हुए हैं। अभी वहां स्थिति नियंत्रण में है।"

Created On :   18 March 2025 1:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story