Nagpur violence: 'यह बीजेपी की पुरानी रणनीति..मणिपुर में लागू की थी..', नागपुर हिंसा को लेकर आदित्य ठाकरे का महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला

यह बीजेपी की पुरानी रणनीति..मणिपुर में लागू की थी.., नागपुर हिंसा को लेकर आदित्य ठाकरे का महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला
  • नागपुर हिंसा पर गरमाई सूबे की सियासत
  • आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा
  • हिंसा को बताया बीजेपी की पुरानी रणनीति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र समेत पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नागपुर में जो भी हिंसा हुई है, वह भाजपा की पुरानी रणनीति का हिस्सा है, जो मणिपुर में भी लागू की गई थी।

ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मणिपुर में भी हिंसा फैलाकर माहौल खराब किया था और आज उस राज्य में निवेश नहीं आ रहा है। अगर मैं आज की बात करूं तो मणिपुर में कोई भी निवेश करने नहीं जाना चाहता।

बीजेपी बेशर्म हो चुकी

शिवसेना यूबीटी के विधायक ने आगे कहा कि बीजेपी बेशर्म हो चुकी है। यह घटना मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृहनगर में हुई है। दुख की बात है कि जब भाजपा शासन नहीं कर पाती है, तो वह हिंसा, दंगे करवाती है, यही उनका हर राज्य में तय फार्मूला है। अगर आप मणिपुर को देखें, तो वे महाराष्ट्र को भी यही बनाना चाहते हैं। आज कोई निवेश नहीं होता, पर्यटक मणिपुर नहीं जाते, यही वे महाराष्ट्र के लिए चाहते हैं।

भविष्य पर ध्यान दें भाजपा नेता

आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री आजकल 300 साल पुरानी घटनाओं को उखाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हें भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार होने का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि वे औरंगजेब की कब्र हटाना चाहते हैं तो उन्हें यह कदम उठाना चाहिए।

आदित्य ठाकरे ने सलाह दी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संपर्क करके इस मसले को हल करने के लिए कहना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस को नरेंद्र मोदी को फोन करके इस कब्र को हटाने के लिए कहना चाहिए क्योंकि यह केंद्र सरकार के अधीन आता है।

Created On :   19 March 2025 2:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story