लोकसभा चुनाव समय से पूर्व होने का मायावती ने जताया अंदेशा, बोलीं - पार्टी मजबूती पर हो रहा काम
- बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव समय से पूर्व होने पर कही बड़ी बात
- मायावती ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए राज्यवार बैठकें करने की बात कही
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को लोकसभा चुनाव समय से पूर्व करवाने को लेकर कहा कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए राज्यवार बैठकें की जाती रहेंगी। मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, लोकसभा चुनाव समय पूर्व होने की संभावना के मद्देनजर पार्टी संगठन की मजबूती, सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने की अनवरत प्रक्रिया के साथ ही उम्मीदवारों के चयन आदि को लेकर यूपी के बाद उत्तराखंड के छोटे-बड़े सभी पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हो गई। यह क्रम राज्यवार जारी रहेगा।
उन्होंने दूसरा ट्वीट राजस्थान में महिला के साथ अभद्रता को लेकर किया और कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला से अभद्र व असभ्य व्यवहार की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। सरकारें इनकी रोकथाम के लिए बसपा सरकार जैसी कठोर कार्रवाई क्यों नहीं कर पाती हैं, यह सोचने की बात है। विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की जघन्य घटनाओं का लगातार होना अति-शर्मनाक है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Sept 2023 6:31 PM IST