कांग्रेस नेता की टिप्पणी: 'लोगों को बांटती है बीजेपी', कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने वक्फ कानून को लेकर साधा निशाना, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी उठाए सवाल

लोगों को बांटती है बीजेपी, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने वक्फ कानून को लेकर साधा निशाना, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी उठाए सवाल
  • कुमारी शैलजा ने बीजेपी को घेरा
  • वक्फ कानून को लेकर दिया बयान
  • कहा- पार्टी लोगों को बांटती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस की दलित नेता कुमारी शैलजा ने बुधवार (9 अप्रैल) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने का काम कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर भी टिप्पणी की है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि बीते दस सालों में केंद्र सरकार किसे भारत ला पाई है?

शैलजा कुमार ने साधा बीजेपी पर हमला

कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। भाजपा की विचारधारा और कार्य हमेशा वैचारिक रूप से और सामाजिक रूप से लोगों को बांटने के रहे हैं और यह भी उसका एक हिस्सा है।

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोलीं?

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कुमारी शैलजा ने कहा कि क्या वह किसी को भारत ला पाए हैं? लोग आजादी से घूमते हैं और किसी देश की नागरिकता हासिल कर लेते हैं। पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार किसे भारत ला पाई है?

आपको बता दें कि, तहव्वुर राणा को साल 2009 में एफबीआई की तरफ से गिरफ्तार किया गया था। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए भी दोषी ठहराया गया था। बता दें, 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे और ये हमले पूरे चार दिन तक चले थे। इसमें कुल 17 लोग मारे गए थे जिसमें 9 हमलावर भी थे। वहीं, 300 से भी ज्यादा लोग हमले में बुरी तरह से घायल हुए थे।

Created On :   9 April 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story