भास्कर एक्सक्लूसिव: दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद साफ हुई नई दिल्ली सीट की तस्वीर

दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद साफ हुई नई दिल्ली सीट की तस्वीर
  • केजरीवाल के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। शनिवार को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। यहां से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं।

नई दिल्ली सीट की तस्वीर साफ

इसी के साथ अब नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर तस्वीर भी साफ हो गई है। बता दें कि, कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। जब अरविंद केजरीवाल में राजनीति नहीं आए थे। उससे काफी पहले 2004 में ही संदीप दीक्षित पूर्वी दिल्ली से सांसद बन चुके थे। 2009 के चुनाव में वो दोबारा सांसद बने। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार और पश्चिमी दिल्ली सीट से पूर्व बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा भी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। ऐसे में केजरीवाल अब दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि, प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं।

नई दिल्ली सीट पर अब तीन दिग्गज नेताओं के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। पहले माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। हालांकि, जब कांग्रेस ने जब अपने दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को टिकट दिया तो सब हैरान रह गए। इसके अलावा आज बीजेपी ने भी अपने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा।

केजरीवाल पर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार हमलावर

प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित बीते कुछ दिन से लगातार केजरीवाल के खिलाफ बयान दे रहे हैं। हाल में प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर नई दिल्ली सीट पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया था। जिसके बाद वे आम आदमी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए। वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित भी केजरीवाल के खिलाफ लगातार निशाना साध रहे हैं। साथ ही, वह दिल्ली में केजरीवाल सरकार के काम और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं।

Created On :   4 Jan 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story