जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल 2024: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल रहीं सबसे ज्यादा सीटें, लेकिन बहुमत से दूर, पीडीपी बन सकती है किंगमेकर

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिल रहीं सबसे ज्यादा सीटें, लेकिन बहुमत से दूर, पीडीपी बन सकती है किंगमेकर
  • जम्मू-कश्मीर में हंग असेंबली के आसार
  • कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के आसार
  • पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को मिल रहीं 26 सीटें

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए। राज्य की 90 सीटों पर तीन चरणों (18 सितंबर, 25 सितंबर, 1 अक्टूबर) में हुए मतदान का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा। इससे पहले शनिवार (05 अक्टूबर) को तमाम एग्जिट पोल के नतीजे आए। इनके मुताबिक राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को सबसे ज्यादा (38-40) सीटें मिलती दिख रही हैं। बीजेपी 20 सीटों पर सिमटती दिख रही है। वहीं पीडीपी को 4 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं अन्य को 4 से 10 सीटें मिल सकती हैं।

इस तरह राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। ऐसे में महबूबा मुफ्ती की पीडीपी किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए पीडीपी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है।

पोल ऑफ पोल्स में जम्मू कश्मीर के नतीजे

जम्मू-कश्मीर की तो आधे एग्जिट पोल्स राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं। जबकि आधे में वो बहुमत से 5 से 10 सीट दूर रह रही है। इस तरह पोल ऑफ पोल्स में कांग्रेस गठबंधन को 43 जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। इनके अलावा पीडीपी को 8 व अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है।

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल

1. MATRIZE एग्जिट पोल

कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस - 28 से 30 बीजेपी - 28 से 30 पीडीपी - 05 से 07 अन्य - 08 से 16

2. दैनिक भास्कर एग्जिट पोल

कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस - 35 से 40 बीजेपी - 20 से 25 पीडीपी - 04-07 अन्य - 12-16

3. एक्सिस माय इंडिया

कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस - 35 से 40 बीजेपी - 24 से 34 पीडीपी - 04 से 06 अन्य - 08-23

4. इंडिया टुडे सी-वोटर एग्जिट पोल

कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस - 40 से 48 बीजेपी- 25 से 27 पीडीपी - 06 से12 अन्य - 06 से 11

5. पीपल्स पल्स एग्जिट पोल

कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस - 46 से 50

बीजेपी- 23 से 27 पीडीपी - 07 से 11 अन्य - 04 से 06

6. मैट्रिज एग्जिट पोल

कांग्रेस + नेशनल कॉन्फ्रेंस - 28 से 30

बीजेपी - 28 से 30

पीडीपी - 05 से 07

अन्य - 08 से 16

Created On :   5 Oct 2024 11:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story