किसान आंदोलन अपडेट: जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर डटे रहेंगे, बीते 26 दिन से हैं 'आमरण अनशन' पर

जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर डटे रहेंगे, बीते 26 दिन से हैं आमरण अनशन पर
  • डल्लेवाल बीते 26 दिन से हैं 'आमरण अनशन' पर
  • जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर डटे रहेंगे
  • किसान आंदोलन अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते 26 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 'आमरण अनशन' पर बैठे हुए हैं। 19 दिसंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अब किसान नेता का मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि डल्लेवाल शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके हैं।

'आमरण अनशन' पर बैठे हैं डल्लेवाल

मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर्स की टीम के साथ किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि शारीरिक रूप से कमजोर होने के चलते डल्लेवाल मंच पर नहीं आ रहे हैं। किसान संगठनों ने साफ कर दिया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को किसी भी अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही, वे कोई मेडिकल सहायता भी नहीं लेंगे। अगर उन्हें किसी भी अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है, तो उसका विरोध किया जाएगा।

बता दें कि, जगजीत सिंह की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता उनकी की सेहत का हाल जानने के लिए खनौरी बॉडर भी पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज नेता भी लगातार डल्लेवाल की तबीयत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। इधर, किसान नेताओं ने शहीदी सप्ताह के दौरान मंचों से किसान की मांगों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की अपील की।

डल्लेवाल की तबीयत लगातार हो रही खराब

गौरतलब है कि, 19 दिसंबर को दोपहर 1 बजे किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इस दौरान वे बेहोश होकर गिर गए थे। बताया गया कि उन्हें उल्टी भी हुई थी। गनीमत रही कि 10 मिनट बाद उन्हें होश आ गया.

इधर, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वे ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया गया। इसके बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट के नाम खुला पत्र जारी किया था और अपनी सभी मुद्दों का जिक्र किया।

Created On :   21 Dec 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story