बजट सत्र: 'मैं मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा...', वक्फ बिल पर लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी

मैं मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा..., वक्फ बिल पर लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी
  • वक्फ कानून पर लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी
  • मैं मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा- ओवैसी
  • देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी- ओवैसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर लोकसभा में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा। एक गौरवशाली भारतीय मुसलमान के रूप में, मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा। मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊंगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी- ओवैसी

लोकसभा में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं इस सरकार को सावधान और चेतावनी दे रहा हूं - अगर आप मौजूदा स्वरूप में वक्फ कानून लाते हैं और बनाते हैं, जो अनुच्छेद 25, 26 और 14 का उल्लंघन होगा, तो इससे इस देश में सामाजिक अस्थिरता पैदा होगी। इसे पूरे मुस्लिम समुदाय ने खारिज कर दिया है। कोई भी वक्फ संपत्ति नहीं बचेगी, कुछ भी नहीं बचेगा। आप भारत को 'विकसित भारत' बनाना चाहते हैं, हम 'विकसित भारत' चाहते हैं।

मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा- ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- आप (केंद्र सरकार) इस देश को 80 और 90 के दशक की शुरुआत में वापस ले जाना चाहते हैं, तो यह आपकी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि, एक गौरवशाली भारतीय मुसलमान के रूप में, मैं अपनी मस्जिद का एक इंच भी नहीं खोऊंगा। मैं अपनी दरगाह का एक इंच भी नहीं खोऊंगा। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। हम यहां आकर कूटनीतिक बातचीत नहीं करेंगे। यह वह सदन है जहां मुझे खड़े होकर ईमानदारी से बोलना है, कि मेरा समुदाय - हम गर्वित भारतीय हैं। यह मेरी संपत्ति है, किसी ने नहीं दी है। आप इसे मुझसे नहीं छीन सकते। वक्फ मेरे लिए पूजा का एक रूप है।

Created On :   3 Feb 2025 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story