Hyderabad Police Advisory on Holi: जबरन रंग लगाने और बाइक रैली निकालने पर बैन, पुलिस की होली को लेकर जारी गाइडलाइन पर खड़ा हुआ विवाद

- हैदराबाद पुलिस ने होली को लेकर जारी की गाइडलाइन
- गरमाई सूबे की सियासत
- बीजेपी ने बताया हिंदू विरोधी फैसला
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। रंगों का त्योहार होली आज से शुरु हो चुका है। 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को होली खेली जाएगी। इसे लेकर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, गाइडलाइन में किसी को जबरन रंग लगाने और बाइक रैली निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
आदेश के अनुसार, सड़कों या फिर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी अनिच्छुक व्यक्ति और उनके वाहनों पर रंग फेंकना प्रतिबंधित है। इसके साथ ही सड़कों पर बाइक रैली निकालना भी प्रतिबंधित है। यदि कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो पुलिस ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। बता दें कि हैदराबाद के साथ ही ये आदेश उससे सटे साइबराबाद में भी निकाला है।
इस वजह से लिया फैसला
हैदराबाद पुलिस ने यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और लोगों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए उठाया है। हैदराबाद में यह आदेश आज शाम 6 बजे से लेकर 15 मार्च सुबह 6 तक लागू रहेगा। वहीं, साइबराबाद में यह 14 मार्च को सुबह 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। बता दें कि इस बार होली के दिन ही जुमा भी पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ज्यादा सतर्कता बरत रहा है।
गरमाई सियासत
पुलिस की इस सख्त गाइडलाइन को लेकर बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरा है। बीजेपी ने इसे हिंदू विरोधी फैसला बताया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार का हिंदू विरोधी एजेंडा एक बार फिर खुलकर सबके सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग होली पर प्रतिबंध लगा रहे हैं साथ ही बता रहे हैं कि होली कैसे मनाई जाए। वहीं तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने इस अधिसूचना को तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को तुगलगी फरमान बताया है।
Created On :   13 March 2025 11:48 AM IST