एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मांगी थी माफी, MVA से अलग होकर बीजेपी के साथ बनाना चाहते थे सरकार

- उद्धव ठाकरे को लेकर शिंदे ने किया सनसनीखेज खुलासा
- सीएम रहते एमवीए छोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाना चाहते थे
- पीएम मोदी से वादा करने के बाद मुंबई आकर पलटे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष जमकर एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं। इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है। मंगलवार को विधानपरिषद में कहा कि महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के समय पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने उनसे माफी मांगते हुए था कि हम आपके (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। लेकिन वह मुंबई आकर अपनी बात से पलट गए।
अनिल परब को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा
एकनाथ शिंदे ने कहा, 'एक अंदर की बात बताता हूं। इनके (अनिल परब) प्रमुख (उद्धव ठाकरे) भी मोदी जी को जाकर मिले थे। कहा था मुझे माफ करिए। मोदी साहेब से मिले और कहा हम फिर आप के साथ आते हैं। लेकिन यह आकर (मुंबई) पलट गए।'
अनिल परब की ओर इशारा करते हुए शिंदे ने कहा, 'आप (अनिल परब) भी गए थे। जब आप को नोटिस आई थी, तब आप गए थे। आप ने कहा था, इस (केस) से बचा लीजिए। जब आप इससे बाहर आ गए तो आप ने पलटी मार दी। ये बात मुझे पता है।
'हम छिपछिपाकर नहीं गए'
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'इसलिए में आप से कहता हूं कि हमने जो किया वह खुलेआम किया। हम छिपछिपाकर नहीं गए थे। जब शिवसेना, धनुषबाण खतरे में आ गई। जब बालासाहेब के विचार खतरे में आ गए। जब आप ने औरंगजेब के विचारों को कबूल कर लिया। तब हमने आप (उद्धव ठाकरे) का तांगा पलट दिया।'
शिंदे के इस दावे ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी सत्ता संघर्ष को और बढ़ा दिया है, जिसमें बीजेपी और महायुति में शामिल दल उद्धव ठाकरे की लीडरशिप और विश्वसनीयता पर नए सिरे से हमला कर रहे हैं। चुनावों को देखते हुए आने वाले दिनों में यह जुबानी जंग और तेज होने की संभावना है।
Created On :   18 March 2025 5:32 PM IST