लोकसभा चुनाव 2024: बीआरएस के केसीआर पर ईसी ने लगाया 48 घंटे का चुनावी प्रचार बैन

बीआरएस के केसीआर पर ईसी ने लगाया 48 घंटे का चुनावी प्रचार बैन
  • चुनाव आयोग ने केसीआर को लगाई फटकार
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप
  • केसीआर को पहले भी जारी हुआ नोटिस

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तेंलगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व बीआरएस चीफ के चन्द्रशेखर राव के चुनावी प्रचार पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है। उनके प्रचार पर रोक बुधवार 1 मई से शुरू हो जाएगी।ईसी ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के बाद यह फैसला लिया है।

5 अप्रैल, 2024 को सिरसिला में दिए विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने केसीआर को फटकार लगाई। आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 का हवाला देते हुए केसीआर को एक मई 2024 की रात 8 बजे से 48 घंटे के लिए किसी भी सार्वजनिक बैठक, सार्वजनिक जुलूस, सार्वजनिक रैलियां, शो और साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) में सार्वजनिक भाषण देने से रोक दिया। चुनाव आयोग ने पोल पैनल ने कांग्रेस नेता जी निरंजन की ओर से दायर एक शिकायत के आधार पर ये एक्शन लिया है। बीआरएस नेता पर पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था।

एबीपी न्यूज के मुताबिक चुनाव आयोग ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पहले केसीआर को कारण बताओ नोटिस भेजा था। पूर्व मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को नोटिस का जवाब देते हुए कहा आरोपों से इनकार किया था तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 9 अप्रैल 2024 को ईसी को रिपोर्ट भेजी थी। पोल पैनल ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पर किए गए आपत्तिजनक बयान का दोषी पाया। बीआरएस चीफ केसीआर ने कांग्रेस पर वीडियो से छेड़छाड़ी करने का आरोप लगाया।

Created On :   1 May 2024 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story