उत्तरप्रदेश: दुष्कर्म केस में फंसे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर आज सुबह सीतापुर जेल से बाहर आए

- सांसद के शुभचिंतक और समर्थकों में भारी खुशी
- 45 वर्षीय महिला ने शादी के झांसे में किया दुष्कर्म
- राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहता -सांसद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुष्कर्म मामले में फंसे कांग्रेस सांसद राकेश राठौर बुधवार सुबह सीतापुर जेल से बाहर आ गए। स्थानीय कोर्ट से एक दिन पहले ही सांसद को जमानत मिली। आपको बता दें रेप केस के आरोप में सांसद राठौर को 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था, तभी से वो जेल में बंद थे। आज बेल मिलने के बाद वो जेल से निकलकर बाहर आए हुए है। सांसद के भाई अनिल राठौर ने जेल के बाहर मीडिया से कानून व्यवस्था का आभार जताते हुए कहा बेल मिल गई है। सांसद उनके शुभचिंतक और समर्थकों में भारी खुशी हैं।
पुलिस और अभियोजन पक्ष के मुताबिक सांसद राठौर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर 45 वर्षीय महिला से शादी का झांसा और उसके राजनीतिक करियर में मदद करने का वादा करके दुष्कर्म किया। महिला के आरोप पर पुलिस ने 30 जनवरी को सांसद को उनके आवास से उस समय गिरफ्तार किया था। जब वह आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे
कांग्रेस सांसद ने जेल से बाहर आने के बाद कहा अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं अपने लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता हूं। यह मेरे लिए प्रायश्चित का टाइम था। सांसद ने आगे कहा जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा यानि सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। सांसद ने ये भी कहा कि मैं इसे राजनीतिक इश्यु नहीं बनाना चाहता था। सांसद ने पार्टी से पूरा समर्थन मिलने की बात भी कही।
आपको बता दें इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (रेप) के तहत दर्ज केस में 11 मार्च को सांसद राठौर को बेल दे दी थी। लेकिन ठीक उसी दिन सीतापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध) जोड़ते हुए आरोप पत्र पेश किया। जिसमें अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है। इसी के चलते राठौर की तत्काल रिहाई पर रोक लग गई थी। और उन्हें सेशन कोर्ट से फिर से बेल एप्लीकेश लगानी पड़ी । एक दिन पहले मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश ने धारा 69 के केस में उन्हें जमानत दे दी। सांसद की तरफ से पेश वकील विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद की ओर से न्यायालय में 1-1 लाख रुपये के दो बेल बांड दाखिल किए गए ।
Created On :   19 March 2025 1:06 PM IST