दिल्ली चुनाव रिजल्ट: 'घमंड तो रावण का तक चूर-चूर हो गया था...तो ये क्या चीज हैं', केजरीवाल समेत आप के अन्य दिग्गजों की हार पर बोलीं स्वाति मालीवाल

घमंड तो रावण का तक चूर-चूर हो गया था...तो ये क्या चीज हैं, केजरीवाल समेत आप के अन्य दिग्गजों की हार पर बोलीं स्वाति मालीवाल
  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली शर्मनाक हार
  • अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज हारे
  • पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना जहां टूट चुका है, वहीं बीजेपी ने 27 साल का सूखा खत्म करते हुए सत्ता में जोरदार वापसी की है। 70 सीटों में से बीजेपी को जहां 48 सीटें मिली है तो वहीं आम आदमी पार्टी केवल 22 पर सिमट कर रह गई है। यहां तक कि पार्टी के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज भी अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे।

आम आदमी पार्टी के इन सीनियर नेताओं की हार पर पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता, रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था तो ये तो अरविंद केजरीवाल हैं। अगर हम इतिहास देखें तो वो गवाह है कि कभी भी किसी महिला के खिलाफ कुछ गलत हुआ है तो भगवान ने उन गलत करने वाले लोगों को दंड दिया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'आज दिल्ली पूरी तरह से कूडादान बन गई है। हालात इतने खराब है कि दिल्ली में कहीं भी चले जाएं तो सड़कें खराब पड़ी हैं, लोगों को गंदा, सड़ा और बदबूदार पानी मिल रहा है, नालियां ओवर फ्लो कर रही हैं, जगह-जगह कूड़ा पड़ा है, वायु प्रदूषण चरम सीमा पर है और यमुना नदी साफ नहीं हुई तो इन सभी मुद्दों पर लोगों ने त्रस्त होकर ये हाल करके दिया कि अरविंद केजरीवाल अपनी खुद की सीट हार चुके हैं।'

चुनाव हारने वाले आप के दिग्गजों पर निशाना साधते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, 'इन लोगों को लगता था कि ये लोगों के साथ कुछ भी कर सकते हैं। मेरे साथ क्या-क्या नहीं किया। जिसने मेरी पिटाई की उसको जेड प्लस सिक्योरिटी दिलवाई। उसको लुटियन्स जोन में सांसद की कोठी दे दी गई। पंजाब का सर्वेसर्वा बना दिया गया। इतना झूठ और भ्रम फैलाया इन लोगों ने तो मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता समझदार है और वो देख सकती है कि इन लोगों ने क्या किया। उसका जवाब वोटों से दिया है जनता ने।'

Created On :   9 Feb 2025 1:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story