दिल्ली चुनाव रिजल्ट: 'बहुत से मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बीजेपी को वोट दिया', रविशंकर प्रसाद का बड़ा दावा
![बहुत से मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बीजेपी को वोट दिया, रविशंकर प्रसाद का बड़ा दावा बहुत से मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बीजेपी को वोट दिया, रविशंकर प्रसाद का बड़ा दावा](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401781-capture.webp)
- दिल्ली में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक विजय
- जीत पर गदगद नजर आए रविशंकर प्रसाद
- मुस्लिम समाज द्वारा बीजेपी को वोट देने का किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हो गई है। आज आए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राज्य की 70 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं पिछले चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई है। इस जीत पर बीजेपी में खुशी की लहर है। इस जीत का जश्न केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ता और नेता मना रहे हैं।
मुस्लिम समाज ने किया बीजेपी को वोट
दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पार्टी के दिग्गज राजनेता रविशंकर प्रसाद ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपने भाषण में कहा था कि अब हम दिल्ली में आ गए हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भाजपा सरकार है और हम सभी मिलकर दिल्ली का विकास करेंगे। देश बदल रहा है। आज देश सुधार, विकास और सनातन के साथ चल रहा है। बहुत से मुस्लिम समाज के लोगों ने भी भाजपा को वोट दिया है।"
पीएम मोदी ने आप पर बोला तीखा हमला
इससे पहले शनिवार की शाम चुनाव परिणाम आने के बाद पीएम मोदी समेत बीजेपी के अन्य दिग्गज नेता पार्टी मुख्यालय पहुंचे। यहां मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये विजय ऐतिहासिक है। दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है। एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है - आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई है। इस नतीजे ने भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत, उनके परिश्रम को चार चांद लगा दिए हैं। आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं। मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस विजय की बहुत बहुत बधाई देता हूं।
केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।
Created On :   9 Feb 2025 12:28 PM IST