Delhi Assembly Election: 'चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कौन किसका बाप है...', रमेश बिधूड़ी के CM आतिशी को लेकर दिए बयान पर भड़के सौरभ भारद्वाज
- बीजेपी नेता रामेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान
- सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता पर किया पलटवार
- दिल्ली एक सभ्य समाज है और जनता ऐसे राजनेताओं को जवाब देगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। चुनाव के नजदीक आते ही सभी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को उन्होंने पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और फिर इसके बाद दिल्ली सीएम और कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी पर विवादित टिप्पणी की। इसके बाद दिल्ली की सियासत में उबाल आ गया।
बिधूड़ी के बयान पर आप नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस नेताओं का इंतजार कर रहा था कि वे रमेश बिधूड़ी के बारे में कुछ कहते क्योंकि उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में इतना अपमानजनक बयान दिया है। लेकिन मैं बहुत हैरान हूं कि अब तक उस बयान के बारे में कोई तल्ख-टिप्पणी नहीं की गई है। उन्हें(रमेश बिधूड़ी) इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जिनके बारे में उन्होंने कहा है उनसे माफी मांगनी चाहिए और जिस अंदाज में उन्होंने(रमेश बिधूड़ी) यह बयान दिया है उसी अंदाज में उन्हें माफी मांगनी चाहिए। दिल्ली एक सभ्य समाज है और जनता ऐसे राजनेताओं को जवाब देगी।"
वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कौन किसका बाप है?"
क्या कहा था बिधूड़ी ने?
दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार को एक रैली में रमेश बिधूड़ी ने कहा, "दिल्ली की खड़ाऊं मुख्यमंत्री आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल लिया। वह मार्लेना से सिंह हो गई। अरे ये मार्लेना, ये तो सिंह बन गई भइया। नाम बदल दिया। केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी भ्रष्टाचारी कांग्रेस के साथ नहीं जाऊंगा। मार्लेना ने नाम बदल दिया। पहले मार्लेना थी, अब सिंह बन गई। ये इनका चरित्र है।"
विधूड़ी यहीं नहीं रूके उन्होंने आतिशी के मां-बाप पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इन्हीं मार्लेना के पिता और मां ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की माफी के लिए मार्लेना की मां और पिता ने याचिका दी थी।"
Created On :   6 Jan 2025 2:47 AM IST