दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: प्रचार के आखिरी दिन प्रवेश वर्मा का बड़ा दावा, सरकार बनने पर बदलेंगे इस ऐतिहासिक जगह का नाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान होने में अब कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है। सभी दल इस सियासी रण को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद ऐतिहासिक तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा।
दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि आठ फरवरी को हमारी सरकार बनेगी। जिसके बाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की पहले मीटिंग में ही हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल देंगे। इसका नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा।
बीजेपी नेता ने कहा, "नई दिल्ली में एक बड़ा स्टेडियम है- तालकटोरा, मुगलों के समय में एक बड़ा स्विमिंग पूल हुआ करता था जो कटोरा के शेप में होता था। इसलिए उसे तालकटोरा कहने लगे थे। आज बड़ी घोषणा यह करने जा रहा हूं कि 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी का कमल खिलेगा। सरकार बनने के बाद एनडीएमसी काउंसिल की पहली मीटिंग में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि बाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा।"
इस घोषणा के समय प्रवेश वर्मा के साथ एनडीएमसी के काउंसिल मेंबर वाल्मीकि समाज के अनिल वाल्मिकी भी बैठे हुए थे। उन्होंने कहा, "वाल्मीकि समाज एक पिछड़ा हुआ समाज है, अनुसूचित जाति का समाज है, जब तक अनुसूचित को आगे नहीं लेकर आएंगे देश आगे नहीं बढ़ेगा।"
नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। इसी सीट से पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ताल ठोंक रहे हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले की वजह से यह दिल्ली की सबसे हॉट सीट है। सभी की नजर नई दिल्ली सीट के परिणाम पर है। इस सीट से केजरीवाल पिछले तीन साल से जीत हासिल करते हुए आ रहे हैं। इसके साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि जिस पार्टी का शख्स इस सीट से चुनाव जीतता है उसकी दिल्ली में सरकार बनती है।
Created On :   3 Feb 2025 1:47 PM IST