Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, हैट्रिक लगाने में असफल रहेगी AAP , सट्टा बाजार ने लिया यूटर्न
![दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, हैट्रिक लगाने में असफल रहेगी AAP , सट्टा बाजार ने लिया यूटर्न दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, हैट्रिक लगाने में असफल रहेगी AAP , सट्टा बाजार ने लिया यूटर्न](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400667-capture.webp)
- दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल्स आए सामने
- फलौदी सट्टा बाजार ने बढ़ाई बीजेपी की सीटें
- आप को 34 से 37 सीटें मिलने का लगाया अनुमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे तक वोटिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। अधिकांश एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। इस बीच फलौदी सट्टा बाजार ने भी यूटर्न लेते हुए बीजेपी के लिए सीटों की संख्या में इजाफा कर दिया है। पहले इस सट्टा बाजार ने आम आदमी पार्टी के लगातार तीसरी बार सत्ता में काबिज होने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन अब उसने आंकड़े बदल दिए हैं। अब फलौदी सट्टा बाजार ने अनुमान लगाया है कि बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बना सकती है।
सट्टा बाजार ने लिया यू-टर्न
फलौदी सट्टा बाजार ने नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी को 34 सीटें हासिल हो सकती हैं। वहीं आप के खाते में 34 से 37 सीटें आ सकती हैं। यदि आम आदमी पार्टी 34 सीटें जीतती है तो उसके हाथ से दिल्ली की सत्ता छिन सकती है। बता दें कि इससे पहले सट्टा बाजार ने आप के 40 सीटों पर जीतने की भविष्यवाणी की थी।
आप की 6 सीटें घटाईं
बता दें कि साल 2015 से दिल्ली की कमान आप के पास है। लेकिन इस बार सट्टा बाजार ने इस केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी की जीत के संकेत दिए हैं। यदि उसका अनुमान सही साबित होता है तो दिल्ली में 1998 के बाद बीजेपी दोबारा सत्ता पर काबिज हो सकती है। पहले सट्टा बाजार ने आम आदमी पार्टी के लिए 38 से 40 और बीजेपी के लिए 31 से 33 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, अब उसने यूटर्न लेते हुए बीजेपी के लिए एक सीट बढ़ा दी है और आप की 6 सीटें घटा दी हैं।
बहुमत के लिए 35 सीटों की जरुरत
दिल्ली में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 35 है। किसी भी पार्टी को जीतने के लिए 36 सीटों पर जीत हासिल करने की आवश्यकता है। यदि फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सच होती है और बीजेपी के खाते में 34 सीटें आती हैं तो ऐसी स्थिति में वह जीत हासिल करने वाले किसी भी दल या निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन करके सरकार बना सकती है। इस तरह फलौदी बाजार के इन आंकड़ों से आप की टेंशन बढ़ना लाजमी है।
Created On :   5 Feb 2025 7:46 PM IST