दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'वो किस मुंह से महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, उन्होंने खुद..', सीएम आतिशी का जिक्र कर केजरीवाल पर बरसे रमेश बिधूड़ी

वो किस मुंह से महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, उन्होंने खुद.., सीएम आतिशी का जिक्र कर केजरीवाल पर बरसे रमेश बिधूड़ी
  • दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान जल्द
  • नेताओं के बीच बढ़ी जुबानी जंग
  • केजरीवाल पर बरसे बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का ऐलान कर सकता है। वहीं चुनाव से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आप नेता अरविंद केजरीवाल पर महिला मुख्यमंत्री के अपमान का आरोप लगाया।

इसी के साथ उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर कहा कि हर कोई अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। हमने किसी का अपमान नहीं किया है। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं।

केजरीवाल को लेकर क्या बोले?

दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल आतिशी को टेम्परेरी सीएम बताते हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या केजरीवाल को एक महिला सीएम पर विश्वास नहीं है? इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आतिशी पर सीएम हाउस से सामान चुराने का आरोप लगाया।

बिधूड़ी ने कहा, "दुर्भाग्य देखिए पूरे देश में इतना महंगा मुख्यमंत्री आवास कहीं भी नहीं है। पहले कहते थे कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा। लेकिन जब बंगला बनवाया तो सबसे महंगा बनवा लिया। बंगले में गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट लगी है। पांच लाख के परदे लगवाए गए हैं।"

सबको पता है आपदा का मतलब

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में सबको पता है कि आपदा का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि जवाब देना मुझे पता है। मैं परिस्थिति के मुताबिक जवाब देता हूं। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कालकाजी में पानी की समस्या के खिलाफ आवाज उठाना क्या गलत है। मेरा काम सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से सवाल करना है। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री को टेम्पररी बताना केजरीवाल की मानसिकता को दर्शाता है।

रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए पूछा, ''अगर आप ईमानदार हैं तो फिर सीएम आवास से सामान कौन चुरा ले गया। इसका जवाब विधानसभा के पटल पर रखें और अगर कैग की रिपोर्ट गलत है तो फिर उसके ख़िलाफ भी शिकायत करें।'' उन्होंने कहा, "मैं सहमत हूं कि नेताओं को शब्दावली पर ध्यान देना चाहिए लेकिन बयानबाजी पहले से होती आ रही है।"

Created On :   7 Jan 2025 1:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story