दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'चुनाव आयोग ने बीजेपी के सामने किया आत्मसमर्पण', पुलिस बनी मूकदर्शक, आखिर ऐसा क्यों बोले केजरीवाल?
- दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज आखिरी दिन
- केजरीवाल ने बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
- पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज प्रचार का अंतिम दिन है। सभी दल प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा है।
पोस्ट रिटायरमेंट ऐसा कौन सा पद ऑफर किया गया
आप प्रमुख ने कहा, 'चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं है। AAP कार्यकर्ताओं और लोगों पर खुलेआम हमला हुआ और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही।'
उन्होंने आगे कहा, 'लोगों के मन में सवाल आना वाजिब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस महीने के अंत में रिटायर हो रहे हैं। उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट ऐसा कौन सा पद ऑफर किया गया है। वह कौन सा पद हो सकता है, जिसके बदले में वे देश को गिरवी रख सकते हैं, देश को दांव पर लगा रहे हैं। क्या गवर्नर का पद है या राष्ट्रपति का पद है।
पुलिस पर उठाए सवाल
चुनाव आयोग को लेकर आप नेता ने कहा, 'जहां भी घटना हो रही है, वहां पुलिस वाले वाहन खड़े हैं, जहां घटना हो रही है तो ऐसा कौन सा कानून है, जिसमें यह लिखा है कि बगल में कत्ल हो रहा है और पुलिस वाले उस पर कार्रवाई नहीं कर सकते, यह सब बेकार की बातें हैं।'
केजरीवाल ने आगे कहा, 'वह कौन गुंडा है, जिसके सामने दिल्ली पुलिस थरथराती है। वह कौन गुंडा है, जिससे दिल्ली पुलिस डरती है। पहली बार ऐसा हुआ है। किसी चुनाव में पत्रकारों पर हमले किए गए. दिल्ली में 7 पत्रकारों पर हमले हुए. सारी रात गिरफ्तार करके उन्हें थाने में रखा, जिन्होंने हमला किया उन्हें भगा दिया।'
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि मारपीट की ये घटना किसी गांव में नहीं हुई थी। यह सब संसद और सुप्रीम कोर्ट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ। चुनाव आयोग का दफ्तर मौके से केवल 1 किलोमीटर दूर था।
Created On :   3 Feb 2025 4:19 PM IST