दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'गलत काम करने वालों को होता है गिरफ्तारी का डर ', AAP के सीएम आतिशी की गिरफ्तारी के आरोप पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

गलत काम करने वालों को होता है गिरफ्तारी का डर , AAP के सीएम आतिशी की गिरफ्तारी के आरोप पर संदीप दीक्षित का बड़ा बयान
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
  • कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने किया तारीखों के ऐलान का स्वागत
  • कांग्रेस को जनसमर्थन मिलने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। केंद्र शासित प्रदेश में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने चुनाव आयोग के की ओर से किए गए चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, हमें और पहले तारीखों के ऐलान की उम्मीद थी।

कांग्रेस को मिल रहा भारी जनसमर्थन

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, "चुनाव की तारीखों के ऐलान बाद और तेजी और मुस्तैदी से लोगों में चुनाव की चर्चा होगी और हम भी लड़ेंगे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल विधायक रहे हैं और उनसे लोगों को निराशा है। केजरीवाल ना लोगों को दिखते हैं और ना ही छोटे-मोटे काम कर पाए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से और ज्यादा लोग व्यक्तिगत रूप से उनसे नाराज हैं। वहीं, कांग्रेस को लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है। हम लोगों को आश्वासन दे रहे हैं कि जैसे शीला दीक्षित ने लोगों के लिए काम किया, वैसे ही हम करेंगे।"

गलत काम करने वालों को होता है गिरफ्तारी का डर

दिल्ली में अवैध वोटर्स को लेकर 'आप' के आरोप पर संदीप दीक्षित ने कहा, अगर उनको कोई शंका है तो खुद चेक करवाइए। वो जमीनी काम नहीं करते हैं और हर चीज को समस्या बनाकर टीवी पर उछालते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी के 'आप' के आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, जिसको डर लगता है, वही यह सब कहता है। कोई और क्यों नहीं कहता है कि उनकी गिरफ्तारी होती है। जो गलत काम करता है, उसको डर है कि उसकी गिरफ्तारी होगी।

बता दें कि आगामी दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि सभी सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान संपन्न कराए जाएंगे, वहीं इसके नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे।

Created On :   8 Jan 2025 1:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story