दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली का सियासी पारा हाई, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले - 'AAP के साथ गठबंधन सबसे बड़ी भूल थी'

दिल्ली का सियासी पारा हाई, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले - AAP के साथ गठबंधन सबसे बड़ी भूल थी
  • दिल्ली चुनाव में कुछ दिन का समय बचा
  • सभी दलों ने तेज की तैयारियां
  • कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आप सरकार पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिनों का समय बचा है। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं चुनाव के नजदीक आते ही सूबे का सियासी पारा भी हाई हो गया है। तमाम पार्टियों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। लोकसभा चुनाव में गठबंधन बनाकर सियासी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रही हैं।

आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए भाजपा की ओर से पैसा दिया जा रहा है। तो वहीं, वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने लोकसभा चुनाव में आप के साथ गठबंधन को कांग्रेस की "सबसे बड़ी भूल" करार दिया है।

40 दिन का गठबंधन सबसे बड़ी भूल

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ "40 दिन का गठबंधन सबसे बड़ी भूल" थी। उन्होंने कहा, "मैं तब भी कहता था और मैं अब भी कहता हूं। तब पार्टी का निर्णय था, पार्टी किन्हीं बड़े कारणों के कारण ऐसा करती है।"

केजरीवाल ने 10 साल में केवल आरोप लगाए

उन्होंने आम आदमी पार्टी से सवाल किया, "बताइए भाजपा मेरे चुनाव पर कितना खर्च कर रही है। मैं 27 दिसंबर को प्रेस वार्ता कर आम आदमी पार्टी से सिलसिलेवार तरीके से उनके आरोपों पर सवाल पूछूंगा। केजरीवाल ने 10 साल में सिर्फ आरोप लगाए।"

दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जब 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' शुरू की गई, तब हम संशय में थे। मुद्दा यह नहीं है कि कौन सी पार्टी क्या वादा कर रही है क्योंकि चुनाव के दौरान पार्टी वादा करती है। कांग्रेस की सरकारों ने भी इसी तरह की राशि की पेशकश की है, और हम दिल्ली की जनता से कहेंगे कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो इसी तरह के लाभों की घोषणा करेंगे। मुद्दा वादों का नहीं है, बल्कि इस बारे में है कि मुख्यमंत्री और अन्य लोगों ने कैसे यह कहना शुरू कर दिया कि वे महिला सम्मान योजना के तहत राशि बढ़ा रहे हैं क्योंकि उन्हीं की सरकार से विज्ञापन जारी किया जाता है कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रही हैं। ऐसी कोई स्कीम नहीं है, ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। विभाग ने लोगों को चेताया कि अगर फॉर्म भरते हैं तो धोखाधड़ी हो सकती है। मैंने एलजी से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

संदीप दीक्षित ने कहा कि उन्होंने एलजी से मुलाकात कर यह भी मांग की है कि जो भी गाड़ी पंजाब से दिल्ली दाखिल होती है, दिल्ली पुलिस के द्वारा उसकी जांच कराई जाए।

Created On :   27 Dec 2024 2:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story