सीएम योगी का रुख: क्या सीएम योगी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री? दिल्ली की जगह योगी ने गोरखपुर जाने की जताई इच्छा

क्या सीएम योगी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री? दिल्ली की जगह योगी ने गोरखपुर जाने की जताई इच्छा
  • यूपी के सीएम ने जताई अपनी इच्छा
  • विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी का बयान
  • औरंगजेब विवाद पर भी दी अपनी टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर ही देखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि पीएमि मोदी के बाद सीएम योगी ही पीएम मोदी के वारिस हो सकते हैं। इन सब बयानों पर ही सीएम योगी ने खुद प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी इच्छा किस तरफ मुड़ने की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया की तरफ से हो रहे कार्यक्रम में खुद ये बात बताई है। सीएम योगी से साल 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की लड़ाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "2027 में 80-20 की लड़ाई है। 80 परसेंट में बीजेपी और उसके सहयोगी होंगे और 20 में बाकी सब होंगे। आप देखिए यही रिजल्ट आने वाला है और उसके लिए सारे काम किए जा रहे हैं और उस को ही लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, और यही नतीजा भी आने वाला है।"

दिल्ली की तरफ रुख करने पर सीएम योगी

भाजपा में सीएम योगी को पीएम मोदी के वारिस के तौर पर देखे जाने वाले सवाल पर सीएम योगी ने मना कर दिया था। सीएम योगी ने कहा कि, 'मैं कोई वारिस नहीं हूं। मैं योगी हूं और योगी के रूप में ही काम करना चाहता हूं। भारत माता के सेवक के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा की जिम्मेदारी दी गई है और उसी के रूप में मैं काम कर रहा हूं।' इसके अलावा उनसे दिल्ली को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा कि, वो दिल्ली की तरफ नहीं बल्कि वापस से गोरखपुर की तरफ ही जाना चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा, 'मुझे अच्छा लगेगा कि काम करते-करते मुझे गोरखपुर की तरफ जाने का अवसर मिले तो मैं कम से कम अपने योगी धर्म को और आगे बढ़ा सकूं, मैं गोरखपुर की तरफ जाने के लिए ज्यादा उत्सुक हूं।'

औरंगजेब विवाद पर सीएम योगी का क्या है कहना?

उन्होंने औरंगजेब को लेकर हो रहे विवाद पर भी अपनी टिप्पणी देते हुए कहा है कि, 'अगर कोई औरंगजेब को अपना नायक और आदर्श मानता है तो मैं मानता हूं कि वह मानसिक विकृति का शिकार है। कोई सभ्य व्यक्ति भी अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता है। उसने अपने पिता शाहजहां को कैद कर दिया था। शाहजहां ने खुद अपनी जीवनी में कहा था कि उसके जैसा बेटा किसी को नहीं मिले।'

Created On :   10 March 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story