दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: एमसीडी में जीत बनी 'आप' की हार का कारण! जानें क्या है एमसीडी और सीएम की कुर्सी का कनेक्शन?
![एमसीडी में जीत बनी आप की हार का कारण! जानें क्या है एमसीडी और सीएम की कुर्सी का कनेक्शन? एमसीडी में जीत बनी आप की हार का कारण! जानें क्या है एमसीडी और सीएम की कुर्सी का कनेक्शन?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402189-.webp)
- एमसीडी में आप ने जीता चुनाव
- बीजेपी ने जीता विधानसभा चुनाव
- दिल्ली सत्ता के तीन पावर केंद्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार काफी पहले ही साल 2022 में ही तय हो गई थी, जब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी यानी म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली का चुनाव जीता था। मालूम हो कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इस बार बीजेपी ने अपने दिग्गज उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर भारी जीत हासिल की है। दिल्ली की सत्ता के तीन पावर सेंटर्स हैं, जो कि है दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और एमसीडी यानी की म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली।
बीजेपी को हटाकर जमाया अपना दबदबा
ऐसा अक्सर देखा गया है कि जो पार्टी एमसीडी पर काबिज होती है, उसका सीएम पद पर कब्जा नहीं रहता है। ये ट्रेंड दिल्ली की जनता के वोटिंग पैटर्न्स को भी दर्शाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहर साल 2022 का ही है, जब 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को हटाकर आम आदमी पार्टी ने इस पर अपना कब्जा किया था।
विधानसभा में बीजेपी की जीत
लेकिन अब साल 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव हुआ तो एक बार वापस से देखा जा रहा है कि एमसीडी की कुर्सी पर रही आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है और बीजेपी अब सत्ताधारी पार्टी बन चुकी है। बता दें, दिल्ली की सत्ता के तीन पावर केंद्र हैं, जिसमें एक दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और एमसीडी। इसलिए एमसीडी के पार्षद भी जनता की तरफ से ही चुने जाते हैं। साल 2022 में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थीं, जबकी बीजेपी ने केवल 104 सीटों पर ही जीत हासिल की थी। इसके अलावा कांग्रेस को 9 सीटों पर और अन्य दल को 3 सीटें हासिल हुई थीं।
कब कौन जीता?
साल 2022 में जब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी का चुनाव जीता था तो बीजेपी के सालों से चले आ रहे प्रभुत्व को खत्म कर दिया था। इसके पहले के बारे में जानें तो, साल 2015 से लेकर 2025 तक लगातार दिल्ली की सत्ता आम आदमी पार्टी के पास ही रही है। साल 2017 से लेकर 2022 तक दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी ही काबिज थी। लेकिन एमसीडी पर बीजेपी का शासन था।
कांग्रेस ने 3 भागों में बांटा
साल 2011 में एमसीडी को कांग्रेस सरकार ने 3 भागो में बांट दिया था। ये फैसला 2012 में लिया गया था और साल 2012 में दिल्ली नगर के चुनाव में बीजेपी सत्ता में आई लेकिन 2013 और 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार गई थी। इन दोनों ही चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत दर्ज की थी। साल 2007 से लेकर 2012 तक भी दिल्ली नगर निगम की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी काबिज थी, लेकिन दिल्ली विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   10 Feb 2025 6:39 PM IST