जल्द मदरसे बंद करने की तैयारी, असदुद्दीन औवेसी पर पलटवार करते हुए हेमंता बिस्व सरमा ने मदरसे और चार निकाह पर क्या कहा?
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कर्नाटक चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी पड़ोसी राज्य तेलंगाना में अपना कैंप लगाना शुरू कर चुकी है। इस साल के अंत में दक्षिण राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्वोत्तर राज्य असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने रविवार (14 मई ) को प्रदेश का दौरा किया। जहां उन्होंने रामराज्य से लेकर चार शादियों और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला।
बता दें कि, हेमंता को हिंदू फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। जिसको देखते हुए प्रदेश के पार्टी ईकाई ने उन्हें राज्य में आने का न्योता दिया था कि वो हिंदू एकता यात्रा निकालें। जिसको स्वीकार करते हुए सरमा ने रविवार को इस यात्रा में भाग लिया था। वहीं इनके साथ तेलंगाना के प्रदेशाध्यक्ष बंदी संजय कुमार भी मौजूद रहें। जहां दोनों नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नजर आए।
हेमंता ने क्या कहा?
हिंदू एकता यात्रा में हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि, भारत में जब तक हिंदू रहेगा तब तक ये देश सुरक्षित है। यूनिफॉर्म सिविल कोड का जिक्र करते हुए सरमा ने कहा कि, भारत में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है और भारत को एक सच्चा सेक्युलर राष्ट्र बनाने का समय आ गया है। यात्रा के दौरान लोगों से हेमंता ने याद दिलाते हुए कहा कि, आप सभी को याद रखना होगा कि आज तक जो तेलंगाना में होता आ रहा है उसे मिलकर बदलना होगा। इस प्रदेश को एक हिंदू सिविलाइजेशन राम राज्य होना चाहिए।
चार शादियों पर क्या बोल गए सरमा?
तेलंगाना के करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा में असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादियां कर सकते हैं। ये उनकी सोच है, लेकिन मैं कहता हूं कि आप चार शादियां नहीं कर सकेंगे। वो दिन जल्द ही खत्म होने वाले हैं। वो दिन अब दूर नहीं है जब भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड आने वाला है।"
राम राज्य बनाना हमारा लक्ष्य- हेमंता
आपको बता दें कि, तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। जिसको देखते हुए हेमंता ने बिना नाम लिए हुए मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा, "जल्द ही तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं। हमें तेलंगाना में राम राज्य चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है। हिंदू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में राम राज्य बनाना है।"
असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना
हेमंता बिस्वा सरमा ने अपनी यात्रा के दौरान लव जिहाद और असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला बोला है। सरमा ने कहा कि, हम असम में लव जिहाद को रोकने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहे हैं ताकि इस पर लगाम कसी जा सके। ओवैसी का जिक्र करते हुए हेमंता ने आगे कहा कि, हम असम में मदरसों को बंद करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मेरे सीएम बनने के बाद, मैंने असम में अब तक 600 मदरसों को बंद कर दिया है। मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा।"
Created On :   15 May 2023 10:13 AM IST